बाराबंकी में अधिवक्ता की गला रेतकर हत्या
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के नगर कोतवाली इलाके में एक अधिवक्ता की गला रेतकर हत्या कर दी,जिसका शव आज नारे पुरवा गांव के पास मिला। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र में हाईवे के किनारे नारे पुरवा गांव के पास पोल्ट्री फार्म के पीछे रविवार को युवक का शव मिला। उसके मोबाइल फोन, हेलमेट और बाइक भी वहां पड़ी थी। उन्होंने बताया कि युवक की शिनाख्त कुलदीप रावत के रूप में की गई,जो पेशे से अधिवक्ता बताया गया है।
उन्होंने बताया कि कुलदीप रावत की पत्नी रीता ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। परिजनों के अनुसार कल रात करीब साढ़े नौ बजे कुलदीप पार्लर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी फोन किया लेकिन कोई जबाव नहीं मिला। रीता ने बताया कि कुलदीप किसी क्लाइंट से मिलने के लिए गया था और वापस नहीं आया। कुलदीप के सीनियर वकील अंजनी तिवारी को भी मामले की जानकारी दी। सभी लोगों ने रात में कुलदीप की तलाश शुरू की लेकिन वह नहीं मिल सका।
श्री प्रसाद ने बताया कि कुलदीप के नहीं मिलने पर परिजनों ने नगर कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि कुलदीप की हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने हत्यारों की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।