लखनऊ : कैसरबाग थाना क्षेत्र में बीते शनिवार से लापता एक अधिवक्ता नितिन तिवारी का शव रविवार को उन्नाव में मिला। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या के आरोप में सोमवार की शाम को पड़ोसी दो भाईयों को गिरफ्तार कर लिया।
एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक
कैसरबाग के मकबूलगंज में रहने वाले अधिवक्ता नितिन तिवारी (35) शनिवार से लापता चल रहे थे। भाई मयंक ने उनके अपहरण की आशंका पड़ोसी युवक प्रवीण और उनके भाई विपिन पर लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई।
इधर रविवार को उन्नाव के मौरावा थाना पुलिस ने सड़क किनारे लापता अधिवक्ता का शव बरामद कराया। मृतक की गला घोंटकर कर हत्या कर दी गई थीं।
एडीसीपी ने बताया
उन्नाव पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपित प्रवीण और उसके भाई विपिन को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में बताया कि वे दोनों अधिवक्ता के पड़ोसी है। नितिन दोनों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते थे। इसी बात से तंग आकर दोनों ने बहाने से बुलाया और उन्नाव में ले जाकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों भाईयों को अधिवक्ता के हत्या के आरोप में जेल भेज दिया है।
[divider][/divider][divider][/divider]
यह भी पढ़े:—होली खेलने को लेकर दो पक्षों में गोली चली, हिस्ट्रीशीटर समेत दो घायल – Dastak Times
- देशदुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुकपर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटरपर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनलके लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos