स्पोर्ट्स डेस्क : एएफसी कप फुटबॉल टूर्नामेंट में एटीके मोहन बागान ने अपने सफ़र का आगाज जीत के साथ करते हुए ग्रुप डी मैच में एक अन्य भारतीय क्लब बेंगलुरू एफसी को 2-0 से मात दी. एटीके मोहन बागान की ओर से कप्तान रॉय कृष्णा ने 39वें मिनट में पहला गोल किया, वही सुभाशीष ने 46वें मिनट में स्कोर 2-0 कर दिया जो निर्णायक साबित हुआ.
एटीके मोहन बागान ने इस तरह महाद्वीप के दूसरी टीयर के क्लब टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की. बेंगलुरू की टीम ने गेंद को ज्यादा समय तक अपने कब्जे में रखा लेकिन गोल करने में विफल रही. एटीके ने गोल की ओर पांच शॉट मारे जिसमें से दो को टीम गोल में बदलने में सफल रही.
बेंगलुरू एफसी ने गोल की ओर तीन शॉट मारे लेकिन टीम एक भी गोल नहीं कर सकी. इस हार का मतलब है कि सुनील छेत्री की कप्तानी वाली बेंगलुरू एफसी की टीम इंडियन सुपर लीग 2019 सत्र से एटीके मोहन बागान को हराने में विफल रही हैं. छेत्री भी मैच में छाप छोड़ने में नाकाम रहे और 68वें मिनट में उनकी जगह लियोन अगस्टीन को मैदान पर उतारा गया.
पूर्ववर्ती मोहन बागान के 2019-20 आईलीग खिताब जीतने की वजह से एटीके मोहन बागान को इस टूर्नामेंट में जगह मिली है. टीम शनिवार को अपने दूसरे ग्रुप मैच में मालदीव के माजिया स्पोर्ट्स एंड रीक्रिएशन से भिड़ेगी.