राष्ट्रीय

भारत में अफगान राजदूत ने दिया इस्तीफा, 25 किलो सोना तस्करी करने के लगे हैं आरोप

नई दिल्ली: भारत में अफगानिस्तान की वरिष्ठ राजनयिक जकिया वारदाक ने पिछले महीने मुंबई हवाई अड्डे पर 18.6 करोड़ रुपये मूल्य के 25 किलोग्राम सोने की तस्करी की कोशिश करते पकड़े जाने की खबरों के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वारदाक ने दो साल से अधिक समय तक मुंबई में अफगान महावाणिज्य दूत के पद पर काम करने के बाद पिछले वर्ष के अंत में नयी दिल्ली में अफगानिस्तान की कार्यवाहक राजनयिक के रूप में कार्यभार संभाला था।

वारदाक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन पर हुए अनेक व्यक्तिगत हमलों के कारण उन्होंने इस्तीफा देने का निर्णय किया है। हालांकि उन्होंने 25 अप्रैल को मुंबई हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा उनसे 25 किलोग्राम सोना जब्त करने संबंधी खबरों का उल्लेख नहीं किया। डीआरआई ने संभवतया वारदाक को इस लिए गिरफ्तार नहीं किया क्योंकि उन्हें राजनयिक छूट प्राप्त है।

उन्होंने कहा, ‘‘बड़े अफसोस के साथ मैं भारत में अफगानिस्तान के वाणिज्य दूतावास और उच्चायोग में अपनी भूमिका से हटने के अपने फैसले की घोषणा करती हूं। यह पांच मई से प्रभावी होगा।” उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल मैंने कई व्यक्तिगत हमलों और मानहानि का सामना किया। ये न केवल मेरे पर थे बल्कि मेरे परिवार और रिश्तेदारोंपर भी थे।” भारतीय अधिकारियों ने वारदाक के इस्तीफे पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है।

Related Articles

Back to top button