अफगान कप्तान राशिद खान ने कहा, हम करेंगे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, पोलार्ड बोले हम भी तैयार
लखनऊ। हमारी टीम अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेगी। हमारे लिए प्रत्येक सीरीज महत्वपूर्ण है। इन शब्दों के साथ वेस्टइंडीज टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अपने इरादे जाहिर कर दिए। वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ अटल इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर घरेलू सीरीज के अंतर्गत तीन वनडे सीरीज में उतरने वाली अफगानस्तिान टीम के कप्तान राशिद खान ने कहा कि मैदान पर प्रतिद्धंदी की क्षमता का आकलन की परवाह किये बगैर हमारी टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी।
दोनों टीमों के बीच एकदिवसीय अभ्यास मैच आज, सीरीज की ट्राफी का भी हुआ अनावरण
अफगानिस्तान व वेस्टइंडीज के मध्य तीन मैचों की वनडे सीरीज छह नवम्बर से होगी जिसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार है। हालांकि इसके पहले दोनों ही टीमें सोमवार (चार नवम्बर) को होने वाली एकदिवसीय अभ्यास मैंच में उतरकर अपनी तैयारियों की परख करेंगी। आज प्रेस से मुलाकात के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में आगाज करने जा रहे अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने कहा कि कि हमारे लिये हर सीरीज महत्वपूर्ण है। हमारे खेल का स्तर ऊपर उठ रहा है और हर सीरीज पर हम पूरा ध्यान दे रहे है और इंडीज के खिलाफ टीम जीत के संकल्प के साथ मैदान पर उतरेंगी। अगले चार साल हम अच्छी टीमों के खिलाफ मैच खेलने पर ध्यान देंगे। इससे हम अपनी टीम की कमियों और अच्छाइयों के बारे में पता चल सकेगा और अनुभव भी मिलेगा। वैसे हमारी टीम ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों ही टीमों के कप्तानों ने इकाना स्टेडियम के कर्ताधर्ता व प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा की मौजूदगी में ट्रॉफी का अनावरण किया।
हमारे खेल का स्तर ऊपर उठ रहा है और हर सीरीज पर दे रहे पूरा ध्यान : राशिद
उन्होंने ये भी जोड़ा कि कल अभ्यास मैच में परख के बाद आगामी सीरीज के लिए अंतिम 11 में खिलाड़ियों का चुनाव करेंगे। घरेलू मैदान के तौर पर लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में अफगानिस्तान अपना पहला मैच खेलेगी जिसके बारे में राशिद खान ने कहा कि किसी विशेष खिलाड़ी के लिए बिना रणनीति बनाए हम मैच का आंकलन करके पफैसले लेंगे। हालांकि हमारी टीम में कई युवा खिलाड़ी है लेकिन अपने अनुभव के दम पर वह भी किसी भी टीम को मात दे सकते हैं। राशिद ने ये भी कहा कि मैं किसी भी बल्लेबाज की छवि से दबाव में नहीं आया। चाहे पोलार्ड हो या दूसरे अन्य बल्लेबाज, गेंदबाजी करते वक्त सिर्फ अपनी लाइन लेंथ पर का ध्यान दूंगा।
इंडीज के खिलाड़ियों के जवाब में हम भी मारेंगे छक्के
उन्होंने कहा कि स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री के बावजूद इंडीज के लंबे खिलाड़ियों को छक्के जड़ने में आसानी होगी लेकिन छक्के मारने में हमारी टीम भी अनुभवी है। कोच लांस क्लूजनर के बारे में उन्होंने कहा कि हमें उनसे बल्लेबाजी-गेंदबाजी के साथ मैच के दौरान कब क्या फैसला लेना है, इसकी भी सीख मिलती है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने हमें हमेशा सपोर्ट किया है, इसके लिए वह इस देश के शुक्रगुजार है। वहीं अफगानिस्तान टीम के कोच लांस क्लूजनर ने दावा किया कि आने वाले समय में अफगानिस्तान वर्ल्ड की टॉप टीमों में होगी. उन्होंने कहा कि लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही अफगानिस्तान ने बड़ी टीमों को कड़ी टक्कर दी है. मैने टीम को ट्रेनिंग के दौरान कोई कसर नहीं छोड़ी है। वैसे जिस तरह से टीम ने तैयारी की है, मेरा यह मानना है कि वेस्टइंडीज को कड़ी टक्कर देते हुए अफगानिस्तान जीत के साथ आगाज करेगा।
उनके ऊपर कप्तानी का दबाव है लेकिन टीम अपना बेस्ट देगी : पोलार्ड
दूसरी ओर कैरेबियाई कप्तान पोलॉर्ड ने कहा कि राशिद भले ही वर्ल्ड क्लास गेंदबाज है लेकिन हम भी पूरी तरह तैयार है। राशिद,नबी और मुजीब उर रहमान तिकड़ी को लेकर उन्होेंने ये भी जोड़ा कि हम पूरा ध्यान 50 ओवर खेलने पर देंगे। उन्होंने कहा कि वह आईपीएल में रााशिद जैसे गेंदबाजों के सामने उतर चुके है। पोलार्ड ने यह भी माना कि उनके ऊपर कप्तानी का दबाव है लेकिन टीम अपना बेस्ट देगी। उन्होंने यह भी कहा कि इकाना स्टेडियम काफी बड़ा मैदान है और हम चौके-छक्के के साथ सिंगल व डबल्स लेने पर भी ध्यान देंगे। वहीं कोच फिल सिमंस के अनुसार टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी तो अपनी जगह है लेकिन हर सीरीज अहम होती है जिसमें जीतना अहम होता है। दोनों ने ये भी कहा कि अभी पिच के बारे में बिना खेले टिप्पणी नहीं कर सकते।