राज्यस्पोर्ट्स

द हंड्रेड लीग में इस वजह से चर्चा में रहे अफगान क्रिकेटर राशिद खान

स्पोर्ट्स डेस्क : अफगान क्रिकेटर राशिद खान इन दिनों इंग्लैंड की क्रिकेट लीग द हंड्रेड में अपना जलवा दिखा रहे हैं. हालांकि इस बार उनका नाम एक खास अंदाज को लेकर चर्चित है. उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें राशिद खान अपने नए अंदाज में दिख रहे हैं.

दरअसल 20 अगस्त को लीग द हंड्रेड में राशिद खान की टीम ट्रेंट रॉकेट्स का मैच साउदर्न ब्रेव से हुआ. इस मैच में साउदर्न ब्रेव ने आसान जीत दर्ज की.

100 गेंदों वाले टूर्नामेंट में साउदर्न ब्रेव ने मैच 32 गेंद पहले 7 विकेट से जीत लिया. पहले खेलते हुए ट्रेंट रॉकेट्स की टीम 91 गेंदों पर 96 रन बनाकर ही ऑलआउट हुई थी. जवाब में साउदर्न ब्रेव ने 97 रन के लक्ष्य को 3 विकेट पर 68 गेंदों पर ही हासिल किया. ट्रेंट रॉकेट्स के लिए राशिद खान के प्रदर्शन की बात की जाये तो सारे एरिया में वो विफल रहे.

मसलन ना उनका बल्ला चला और ना ही गेंद से कोई करामात दिखा सके. मैच में उन्होंने कोई कैच भी नहीं लपका और टीम हारी सो अलग. राशिद ने बल्लेबाजी में केवल 2 रन का योगदान टीम के स्कोरबोर्ड में दिया जबकि गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 15 गेंदों में 26 रन लुटाए. इन सबके बावजूद राशिद खान छाए तो सिर्फ एक वजह से और वो ये कि उन्होंने इस मैच के दौरान तालिबान के कब्जे में आए अपने देश अफगानिस्तान को शांति के साथ फुल सपोर्ट किया.

दरअसल, इसी मैच से राशिद खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने गालों पर अफगानिस्तान के झंडे की फोटो बनवाए दिख रहे हैं. राशिद के इस अंदाज ने टीम की हार में भी उनकी वाहवाही करा रखी है. इंग्लैंड की क्रिकेट लीग द हंड्रेड में खेलने के बाद राशिद खान यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में सनराइजर्स हैदराबाद से भी खेलते दिखेंगे.

Related Articles

Back to top button