अफगानिस्तान: अफगान बल के ऑपरेशन में आईएमडी नेता मारा गया
अफगानिस्तान: अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत फर्याब में अफगान बल के ऑपरेशन में इस्लामिक मूवमेंट ऑफ उज़्बेकिस्तान (आईएमयू) के नेता अजीज युल्दाश को मार गिराया गया । मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की है।
यह ऑपरेशन गोरमाच जिले के सैय्यद गुल गांव में हुआ जिसमें युल्दाश का बेटा भी घायल हुआ है। मिनिस्ट्री ने आगे कहा कि युल्दाश आतंकवादी गतिविधियों और अफगान नागरिकों की हत्या में संलिप्त था। मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने इस ऑपरेशन के बारे में विशेष जानकारी नहीं दी ।
ये भी पढ़ें: पीलीभीत में सपा के दो पूर्व मंत्री व विधायक सहित 40 लोगों पर केस दर्ज
आईएमयू एक अंतरराष्ट्रीय रूप से नामित आतंकवादी संगठन है जिसकी स्थापना 1998 में हुई थी। आईएमयू अल कायदा और तालिबान से जुड़ा हुआ था लेकिन 2015 के बाद से इस समूह के अमीर और ज्यादातर लड़ाके दएश की तरफ मुखर हो गए। तालिबान ने हाल ही में अलकायदा या किसी अन्य आतंकवादी संगठन से संबंध होने से मना किया था ।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।