अफगान नेता अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
नई दिल्ली : अफगानिस्तान में राष्ट्रीय मेलमिलाप उच्च परिषद के अध्यक्ष डॉ.अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने यहां कहा कि बैठक में दोनों पक्षों ने भारत एवं अफगानिस्तान संबंधाें को और प्रगाढ़ बनाने की अपनी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दोहराया।
तीन बच्चों की हत्या कर पिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
डॉ.अब्दुल्ला कल दोपहर यहां पहुंचे थे। यात्रा के पहले दिन कल उन्होंने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की थी जिसमें उन्होंने दोहा में अफगान सरकार और तालिबान के बीच शांति वार्ता के भारतीय सुरक्षा परिदृश्य पर चर्चा की थी और बाद में उन्होंने इस बातचीत को सार्थक एवं उपयोगी बताया था।
श्री डोभाल ने भी अफगानिस्तान में विकास, स्थायित्व और शांति बहाली के संजीदा प्रयासों को भारत के समर्थन का आश्वासन दिया। अफगानिस्तान के अधिकारियों के अनुसार उनके देश के इस प्रभावशाली नेता की यात्रा दोहा में जारी अफगान शांति प्रक्रिया के प्रति क्षेत्रीय आम सहमति और विशेष रूप से भारत का समर्थन हासिल करने के प्रयासों के तहत हो रही है। अफगान नेता विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे।
हमीरपुर में गहरे कुएं में गिरी गाय का LIVE रेस्क्यू, देखें वीडियो