अफगान शेरों ने अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज को दिया झटका
लखनऊ। नवीन उल हक, शरफुद्दीन अशरफ व गुलबदीन नायब की शानदार गेंदबाजी और रहमत शाह, नजीबुल्लाह और अशगर अफगान की शानदार बल्लेबाजी से अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को एकदिवसीय अभ्यास मैच में चार विकेट से मात देकर आगामी सीरीज के लिए अपने दम-खम के पुख्ता संकेत दिए। अटल इकाना इंटरनेशनल इकाना स्टेडियम पर दूधिया रोशनी में हुए इस मैच में वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 156 रन बना सका। जवाब में अफगानिस्तान ने 34.5 ओवर में छह विकेट पर 160 रन बनाकर जीत दर्ज की।
चार विकेट से दर्ज की जीत
वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलॉर्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन अफगानिस्तानी गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। आलम यह रहा कि वेस्टइंडीज की आधी टीम 58 रन के स्कोर पर ही पवैलियन लौट गई थी। सलामी बल्लेबाज शाईहोप एक रन ही बना सके। हेटमायर और ब्रेंडन किंग खाता भी नहीं खोल सके। रोस्टनचेज ने 52 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 41 रनों की पारी खेली जबकि जेसन होल्डर ने 43 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाते हुये 31 रन बनाये , हेडन वाल्श ने 21 गेंदों पर तीन चौकों की सहायता से 17 रन, इविनलेविस ने 35 गेंदों पर चार चौको की सहायता से 24 तथा निकोलस पुरन ने 28 गेंदों पर तीन चौकों से 20 रन बनाए। कप्तान कीरोन पोलॉर्ड केवल तीन रन का योगदान दे सके।
अफगानिस्तान से नवीन-उल-हक ने 22 रन देकर तीन तथा एस अशरफ ने 34 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि गुलबदीन नायब ने दो विकेट झटके। जवाब में अफगान टीम ने रहमत शाह (47), नजीबुल्लाह जादरान (40), असगर अफगान (33) रन की पारी से 34 5 ओवर में छह विकेट पर 160 बनाकर चार विकेट से यह मैच जीत लिया। वेस्टइंडीज की तरफ से रोमारियो शेफर्ड ने तीन विकेट चटकाये। बुधवार को पहले वन डे मुकाबले में अफगानिस्तान की टक्कर वेस्टइंडीज से होगी।