टी-20 में भी अफगानिस्तान तरसा, वेस्टइंडीज ने पहला मैच 30 रन से जीता
लखनऊ: सलामी बल्लेबाज एविन लुइस (68) के विस्फोटक अर्द्धशतक और मैन आफ द मैच कीरोन पोलार्ड (नाबाद 32, दो विकेट) के हरफनमौला से वेस्टइंडीज ने पहले टी-20 मैच में अफगानिस्तान को 30 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. अटल इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर अफगानिस्तान ने टास जीतकर पहले फील्डिंग का फैसल लिया. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 164 रन बनाये. जवाब में अफगानिस्तान लक्ष्य का पीछा करते हुए नौ विकेट खोकर 134 रन ही बना सका. हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान के बल्लेबाज कैरिबियाई आक्रमण के सामने बौने नजर आये और छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके.
सलामी बल्लेबाज एविन लुइस (68) का विस्फोटक अर्द्धशतक
असगर अफगान (25),नजीबउल्लाह (27) और सलामी बल्लेबाज हजरतउल्लाह जजई (23) व फरीद अहमद (24) ही टिक कर खेल सके. वेस्टइंडीज से केसरिक विलियम्स (17 रन पर तीन विकेट) के साथ कीरोन पोलार्ड और हेडन वाल्स ने दो-दो विकेट झटके. शेल्डल कोर्टेल और जेसन होल्डर को एक-एक विकेट मिले. वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज एविन लुइस (68) ने विस्फोटक पारी खेली. त्रिनिदाद के इस 27 साल के बल्लेबाज ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 26 गेंदो पर अपना पांचवां अर्धशतक चार चौकों और पांच छक्कों से पूरा किया. अफगानिस्तान के लिए बड़ा खतरा बन रहे लुइस 12वें ओवर में गुलबदीन नायब की गेंद को हुक करने के प्रयास में लांग आफ पर खड़े मोहम्मद नवी को एक आसान सा कैच थमा बैठे.
मैन आफ द मैच कीरोन पोलार्ड (नाबाद 32, दो विकेट) का हरफनमौला कमाल
अपनी 68 रन की पारी में लुइस ने 41 गेंद खेलकर छह छक्के और चार चौके जड़े. इससे पहले पहले ओवर में अफगानिस्तान को पहली सफलता तब मिली जब पदार्पण मैच खेल रहे ब्रैंडन किंग को मुजीबुर्रहमान ने बोल्ड किया. फिर शिमरोन हेटमाॅयर (21) और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन (20) ने लुइस का साथ दिया. पोलार्ड ने 32 रन की नाबाद पारी में 22 गेंद पर दो चौके और एक छक्का जमाया. अफगानिस्तान से से सबसे किफायती रहे गुलबुद्दीन नईब ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाये. नवीन उल हक, राशिद खान और मुजीबउर्रहमान को एक एक विकेट मिला.
स्कोर बोर्ड:
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग बो मुजीब उर रहमान 4, शिमरोन हेटमाॅयर का रहमतउल्लाह गुरबाज बो राशिद खान 21, ईविन लेविस का मोहम्मद नबी बो गुलबुद्दीन नईब 68, दिनेश रामदीन बो गुलबुद्दीन नईब 20, एस.रदरफोर्ड बो नवीन-उल-हक 9, कीरोन पोलार्ड नाबाद 32, फैबिएन एलेन नाबाद 5, अतिरिक्तः 5, कुलः 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन, विकेट पतनः 1-4 (ब्रैंडन किंग, 0.4 ओवर), 2-91 (शिमरोन हेटमाॅयर, 9.5 ओवर), 3-100 (ईविन लेविस, 11.4 ओवर), 4-120 (दिनेश रामदीन, 15.2 ओवर), 5-140 (एस.रदरफोर्ड, 17.3 ओवर),
गेंदबाजीः मुजीब उर रहमान 4-0-27-1, मोहम्मद नबी 3-0-19-0, फरीद अहमद 1-0-17-0, राशिद खान 4-0-34-1, नवीन-उल-हक 4-0-39-1, गुलबुद्दीन नईब 4-0-24-2
अफगानिस्तान: रहमतउल्लाह गुरबाज का किंग बो होल्डर 0, इब्राहीम जारदान का एलेन बो कोर्टेल 2, हजरतउल्लाह जजई का रामदीन बो विलियम्स 23, असगर अफगान का सबस्टीट्यूट (कीमो पाल) बो पोलार्ड 25, नजीबुल्लाह जारदान का रामदीन बो पोलार्ड 27, मोहम्मद नबी का होल्डर बो वाल्श 7, राशिद खान का रामदीन बो विलियम्स 1, गुलबुद्दीन नईब का कोर्टेल बो वाल्श 1, फरीद अहमद नाबाद 24, मुजीब उर रहमान नाबाद 8, अतिरिक्तः 11, कुलः 20 ओवर में नौ विकेट पर 134 रन, विकेट पतनः 1-4 ( रहमतउल्लाह गुरबाज, 1.3 ओवर), 2-7 (इब्राहीम जारदान, 2.2 ओवर), 3-55 (हजरतउल्लाह जजई, 8.1 ओवर), 4-69 (असगर अफगान, 10.1 ओवर), 5-94 (नजीबुल्लाह जारदान, 13.5 ओवर), 6-95 (मोहम्मद नबी, 14.1 ओवर), 7-97 (राशिद खान, 15.1 ओवर), 8-101 (गुलबुद्दीन नईब, 16.1 ओवर), 9-111 (नवीन-उल-हक, 17.2 ओवर), गेंदबाजीः कोर्टेल 2-0-5-1, जेसन होल्डर 4-0-29-1, के विलियम्स 4-0-17-3, कीरोन पोलार्ड 3-0-17-2, रदरफोर्ड 3-0-28-0, हेडन वाल्श 4-0-34-2