आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 की सबसे युवा टीम है अफगानिस्तान और सबसे बूढ़ी है इंग्लैंड
नई दिल्ली : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। विश्व कप 2023 में अगर हर टीम की एवरेज एज देखें तो इस मामले में सबसे युवा टीम अफगानिस्तान की है, वहीं सबसे बूढ़ी टीम डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की है। भारत में आज से शुरू हो रहे क्रिकेट के इस महाकुंभ में पांच ऐसी टीमें हैं, जिनकी एवरेज एज 30 या इससे ज्यादा है, वहीं पांच ऐसी टीमें हैं, जिनकी एवरेज एज 30 से कम है। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है, तो चलिए नजर डालते हैं कि इन दोनों टीमों की एवरेज एज क्या है। इंग्लैंड की बात करें तो इसकी एवरेज एज 31.83 है, वहीं न्यूजीलैंड की एवरेज एज 31.24 है। दूसरा मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला जाना है, जो 6 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाना है। पाकिस्तान की एवरेज एज 28.24 है और वहीं नीदरलैंड की एवरेज एज 28.89 है।
इसके बाद 7 अक्टूबर को दो मैच खेले जाने हैं, पहला मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाना है, जबकि दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जाना है। बांग्लादेश की एवरेज एज इस वर्ल्ड कप में 27.85 है, वहीं अफगानिस्तान की एवरेज एज 24.99 है। अफगानिस्तान इकलौती ऐसी टीम है, जिसकी एवरेज एज 25 से कम है। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की एवरेज एज 30.36 है और श्रीलंका की एवरेज एज 27.68 है। 8 अक्टूबर को भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच होगा। भारत की एवरेज एज 31.27 है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की एवरेज एज 31.75 है।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में आठ टीमों ने रैकिंग के आधार पर पहले ही क्वॉलिफाई कर लिया था, जबकि श्रीलंका और नीदरलैंड की टीमें क्वॉलिफायर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के बाद वर्ल्ड कप में शामिल हो रही हैं। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में खेला जा रहा है। पिछले तीन वर्ल्ड कप से होस्ट कंट्री ही ट्रॉफी जीत रही है।