ज्ञान भंडार

अफगानिस्तान पाकिस्तान तोरखाम क्रॉसिंग पर 3000 से अधिक ट्रक फंसे, सीमा व्यापार हुआ प्रभावित

नई दिल्ली, ( विवेक ओझा) : अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा पर नंगरहार प्रांत के पास तोरखाम क्रॉसिंग ( Torkham Crossing) को बंद कर दिया गया है। इन दोनों देशों के बीच सीमा विवाद के चलते 3000 से अधिक ट्रक फस गए हैं जिससे व्यापार गतिविधियां बुरी तरीके से प्रभावित हुई हैं। बॉर्डर पॉइंट्स के बीच ट्रेड को बंद कर दिया गया है।

कमर्शियल व्हीकल ड्राइवर के लिए डॉक्यूमेंट रूल्स के मुद्दे पर उपजे विवाद के चलते ऐसा किया गया है । पिछले साल स्पिन बोल्डक -चमन क्रॉसिंग को भी इसी मुद्दे पर बंद कर दिया गया था। दरअसल पाकिस्तान चाहता है कि जो अफगान ट्रक चालक या अन्य नागरिक पाकिस्तान में प्रवेश करें, उनके पास इसके लिए वैध दस्तावेज ( वीजा, पासपोर्ट) हों। इसके साथ ही दोनों देशों अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच क्रॉसिंग को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है।

दरअसल पिछले साल पाकिस्तान ने अपने देश में रह रहे ऐसे अफगान लोग जिनके पास रहने का वैध डॉक्यूमेंट नही था और जो पाकिस्तान में गैर कानूनी तरीके से रह रहे थे, के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया था और उन अफ़गानियों के लिए जो पाकिस्तान में प्रवेश कर रहे थे, के खिलाफ डॉक्यूमेंट की जरूरत के नियमों को कठोर बनाया था। इसके साथ ही पाकिस्तान और अफगानिस्तान आर्थिक संबंध भी प्रभावित हुए हैं।

Related Articles

Back to top button