अफगानिस्तान : तालिबान मोर्टार हमले में सात नागरिक मारे गए
काबुल: अफगानिस्तान के उत्तर पूर्वी शहर कुंदूज में बुधवार शाम हुए तालिबानी मोर्टार हमले में सात नागरिक जिसमें बच्चे और महिलाएं भी थे मारे गए और 6 अन्य घायल हो गए। मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने इस बात की पुष्टि की।
यह घटना कुंदूज शहर के तलोका क्षेत्र में हुआ जहां एक मोर्टार नागरिकों के घरों पर आकर गिर गया। तालिबान ने इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है ।
यह भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया के विशेष बल पर 39 बेगुनाह अफगानी लोगों की हत्या का संदेह
हाल में ही इमाम साहिब, दस्त-ए-अर्चि जिला और कुंदूज शहर ने तालिबान और अफगान सुरक्षाबलों के बीच भारी संघर्ष देखा गया है।
दोहा में शांति स्थापित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बीच अफगानिस्तान में हिंसा अपने चरम पर है। अफगानिस्तान और विदेशी अधिकारियों के अनुसार देश में जारी हिंसा अस्वीकार्य है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।