राज्यस्पोर्ट्स

अफगानिस्तान टीम खेलेगी टी-20 वर्ल्ड कप, बोले टीम के मीडिया मैनेजर

स्पोर्ट्स डेस्क : अफगानिस्तान में इस समय स्थिति खराब है, इसी बीच ये सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप में हिस्सा ले पाएगी या नहीं. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सभी आशंकाओं को दूर करते हुए ये साफ किया है कि उनकी टीम यूएई और कतर में खेले जाने वाले आगामी विश्व कप के लिए तैयार है.

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर हिकमत हसन ने बोला कि टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने के संबंध में कोई संदेह नहीं है और बोर्ड ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के साथ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज को इस खास इवेंट की तैयारियों के तौर पर देख रहा है. हसन के अनुसार, हां, हम टी20 विश्व कप में खेलेंगे. तैयारी जारी है और उपलब्ध प्लेयर अगले कुछ दिनों में काबुल में ट्रेनिंग के लिए वापस आ जाएंगे.

हम ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के साथ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए एक स्थान की तलाश कर रहे हैं. ये शोपीस इवेंट के लिए अच्छी तैयारी होगी. हम श्रीलंका जैसे कुछ देशों से बात कर रहे हैं और मुझे लगता है कि मलेशिया भी. देखते हैं कि यह कैसे होता है. उन्होंने बोला कि, हम पहले से ही हंबनटोटा में पाकिस्तान से खेलने के लिए तैयार हैं और वो सीरीज भी जारी है.

साथ ही, हम घरेलू टी20 टूर्नामेंट के साथ आगे बढ़ने की योजना बना रहे हैं, जिससे टी20 विश्व कप से पहले प्लेयर्स की तैयारी को बढ़ावा मिलेगा. ये पूछे जाने पर कि क्या बोर्ड के अधिकारियों ने राशिद खान या मोहम्मद नबी से बात की क्योंकि वो इस टाइम देश में नहीं हैं. उन्होंने बोला कि, हम हमेशा अपने प्लेयर्स और उनके परिवारों की मदद के लिए मौजूद हैं.

हम उनके लिए जो भी संभव होगा करेंगे. काबुल में चीजें अधिक प्रभावित नहीं हैं, हम पहले ही ऑफिस में वापस आ चुके हैं, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है. टी20 विश्व कप 2021 की मेजबानी 17 अक्टूबर से यूएई में होगी, जो 14 नवंबर तक होगा. टी20 विश्व कप के मैच ओमान और यूएई में होंगे.

बताते चले कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 की मेजबानी भारत में होनी थी, लेकिन कोरोना से सुरक्षा के मद्देनजर इसे यूएई और ओमान में करने का फैसला हुआ.

Related Articles

Back to top button