मध्य प्रदेशराष्ट्रीय

अफ़्रीकी चीतों का हुआ नामकरण ,पीएम मोदी ने भी दिया एक नाम

मध्य प्रदेश के श्योपुर में कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीकी देश नामीबिया से लाए गए 8 चीतों के नाम सामने आए हैं. आठ चीतों के नाम ओबान, फ्रेडी, सावन्नाह, आशा, सिबली, सैसा और साशा हैं. एक मादा चीते का नाम ‘आशा’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा है. जबकि, बाकी अन्य चीतों के नाम नामीबिया में ही रखे गए थे। 17 सितंबर को नामीबिया से कूनो नेशनल पार्क में इन चीतों को लाया गया. पीएम मोदी ने खुद बाड़े का गेट खोलकर इन्हें छोड़ा. पहले दिन अपने आप को नए परिवेश में देख कर चीते थोड़े से नर्वस हुए. लेकिन उनका व्यवहार सामान्य और सकारात्मक दिखा. चीतों के लिए जो विशेष बाड़ा बनाया गया है वह उसमें घूम रहे हैं और सामान्य हैं. चीतों के सभी वाइटल पैरामीटर सामान्य हैं, सभी 8 चीते आराम से सो रहे हैं और घूम-फिर रहे हैं. चीतों को उनके लिए बनाए विशेष बाड़े में ही खाने के लिए गोश्त दिया जा रहा है. फिलहाल पार्क प्रबंधन चीतों के आचरण और व्यवहार से पूरी तरह संतुष्ट हैं.कूनो प्रबंधन का कहना है कि हमारी नजर लगातार चीतों पर बनी हुई है. फिलहाल सब सामान्य है.

पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।

Related Articles

Back to top button