अन्तर्राष्ट्रीय

1 घंटे में 249 कप चाय बनाकर अफ्रीकी महिला गिनीज बुक में दर्ज कराया अपना नाम

नई दिल्ली : चाय पीने के शौकीन तो कई मिल जाएंगे, लेकिन चाय बनाने का ऐसा शौक, जो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) में नाम दर्ज करा दे, यह आपने पहले कभी नहीं देखा या सुना होगा, लेकिन हाल ही में ऐसा हुआ है. दरअसल, यह कारनामा कर दिखाया है दक्षिण अफ्रीकी नागरिक इंगार वैलेंटाइन (Ingar Valentyn) ने, जिन्होंने 1 घंटे में इतनी कप (woman make 249 cup tea in 1 hour) चाय बना ली कि उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया. यूं तो दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जो अपने अजीबोगरीब हुनर से लोगों को हैरान कर देते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिनकी काबिलियत के बल पर वे अपना वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने का जुनून रखते हैं.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (GWR) की वेबसाइट के अनुसार, साउथ अफ्रीका की इनगर वैलेनटिन ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. इनगर ने एक घंटे में 249 कप रूइबोस चाय बनाई बनाकर हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल, एक यह लाल हर्बल चाय है, जो दक्षिण अफ्रीका में पायी जाने वाली एस्पालाथस लीनियरिस पौधे की पत्तियों से बनती है. उन्होंने रूइबोस के तीन स्वाद वाली चाय बनाई, जिसमें इसका मूल स्वाद तो शामिल था ही, वनिला और स्ट्राबेरी फ्लेवर भी था.

बताया जा रहा है कि, साल 2018 में जब साउथ अफ्रीका के वुपर्थल में लोग नए साल के स्वागत में जुटे थे, उस दौरान कई लोग ऐसे भी थे, जो गम में डूबे हुए थे. दरअसल, उस समय पहाड़ों पर स्थित जंगल में आग लग गई थी, जो धीरे-धीरे फैलते हुए रिहायशी इलाकों तक पहुंच चुकी थी, जिसमें करीब 200 लोग अपना बहुत कुछ खो चुके थे. इस आग में कई घर जल चुके थे, जिसके चलते कई लोग बेघर भी हो गए थे. बताया जा रहा है कि, उन लोगों में इनगर भी शामिल थीं. आग में इनगर के घर के अलावा तमाम वो गेस्ट हाउस भी जलकर राख हो गए, जिसका संचालन इनगर पर्यटन विभाग में रहते हुए करती थीं.

इस हादसे के करीब चार साल बाद तक इनगर खुद को वापस उस मुकाम पर खड़ा करने की कई बार कोशिश करती रहीं. इनगर चाहती थीं कि, उनके शहर का नाम फिर से एक पर्यटल स्थल के तौर पर जाना जाये, जिसके लिए वह निरंतर कोशिश करती रहीं. यही वजह थी कि, उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बारे में सोचा, ताकि उनके शहर का नाम हो सके और यही हुआ इनगर की कोशिश रंग लाई. उन्होंने एक घंटे में सबसे ज्यादा कप चाय बनाकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button