जीवनशैलीब्रेकिंग

126 साल बाद गणेश चतुर्थी पर सूर्य सिंह राशि में व मंगल मेष राशि में, बन रहा विशेष संयोग

Shani and Mangal

ज्योतिष : गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) की तैयारियां जोरों पर हैं। इस वर्ष गणेश चतुर्थी 22 अगस्त को है। इस चतुर्थी के दिन बहुत ही खास संयोग बन रहा, ऐसा योग 126 साल बाद बना है। गणेश जी (Ganesh ji) को सभी देवताओं में प्रथम पूजनीय माना गया है। कोई भी शुभ कार्य करने से पहले गणेश जी की आरती की जाती है।

Shani and Mangal

गणेश चतुर्थी पर लोग गणेश जी को अपने घर लाते हैं, गणेश चतुर्थी के ग्यारहवें दिन धूमधाम के साथ उन्हें विसर्जित कर दिया जाता है और अगले साल जल्दी आने की प्रार्थना की जाती है। ज्योतिषी के अनुसार 22 अगस्त शनिवार के दिन गणेश चतुर्थी शाम 7:57 बजे तक है और हस्त नक्षत्र भी शाम 7:10 बजे तक है। इस दिन चौघड़िया मुहूर्त शुभ है। 22 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 22 मिनट से शाम 4 बजकर 48 मिनट तक चर, लाभ और अमृत (Amrit) के चौघड़िया है। इस वर्ष गणेश चतुर्थी ऐसे समय में मनाई जा रही है जब सूर्य सिंह राशि में और मंगल मेष राशि में हैं।

Shani and Mangal

सूर्य (Sun) और मंगल (Mangal) का यह योग 126 साल बाद बन रहा है। यह योग विभिन्न राशियों के लिए अत्यंत फलदायी रहेगा। गणेश चतुर्थी पर हर साल जगह-जगह झांकी पंडाल (Pandal) सजाए जाते थे व प्रतिमाएं स्थापित की जाती थीं, लेकिन इस वर्ष कोरोना के चलते गणेश जी की झांकियां लगाना प्रतिबंधित है। हालांकि गणेश पूजन घर में पूरे विधि विधान से किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button