अन्तर्राष्ट्रीय

19 महीने बाद अमेरिका ने दी विदेशी यात्रियों को छूट, वैक्सीन लगाने के बाद जा सकेंगे US

अमेरिका नवंबर से भारत, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, स्विटजरलैंड ग्रीस के साथ-साथ ब्रिटेन, आयरलैंड, चीन, दक्षिण अफ्रीका, ईरान ब्राजील समेत यूरोप के 26 देशों के पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों को हवाई सफर की इजाज़त दे रहा है. अमेरिका ने भारत को भी उन 33 देशों में शामिल किया है जहां से पूरी तरह से टीका लगाए गए मुसाफिरों को अमेरिका में दाखिल होने की इजाज़त होगी.

नवंबर से अमेरिका उन सभी हवाई यात्रियों के लिए फिर से खुल जाएगा जिन्हें कोरोनावायरस के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाया गया है. इसी के साथ ही भारतीय मुसाफिर जो अमेरिका जाना चाहते हैं उसने कोविशील्ड के दोनों टीके लगवा लिए हैं, तो उसे अमेरिका में एंट्री मिलेगी.

अमेरिका में एंट्री के लिए कौन से टीके स्वीकार किए जाएंगे, इस पर हतमी फैसला यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) लेगा. यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने साफ कर दिया है कि अमेरिका में किसी भी शख्स को ‘पूरी तरह से वैक्सीनेटेड’ तभी माना जाएगा, जब उन्हें कोई एफडीए-अधिकृत जैब या डब्ल्यूएच की तरफ से मंजूर शूदा टीका लगा होगा.

Related Articles

Back to top button