राज्यराष्ट्रीय

19 महीनों के बाद बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे ट्रेन में सफर, 1 नवंबर से शुरू होगी ये सर्विस

नई दिल्ली: जैसे-जैस कोरोना की रफ्तार कम हो रही है, भरतीय रेलवे की ट्रेनें रफतार पकड़ती जा रही है। कोरना वायरस के संक्रमण के कम होने के साथ ही रेलवे ने ट्रेनों की संख्या बड़ा दी, ट्रेनों क फेरें बढ़ा दिए, लंबी दूरी की ट्रेनों में अतिरिक्त कोचों का प्रावधान किया तो वहीं त्योहारों को देखते हुए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है।

वहीं अब रलवे ने बिना रिजर्वेशन जनरल सेकेंड क्लास कोचों के संचालन का फैसला किया है। दक्षिण रेलवे ने 23 जोड़ी ट्रेनों में आनारक्षित ड़िब्बों को जोड़ने का फैसला किया है। 1 नवंबर स 23 जोड़ी ट्रेनों में अनारक्षित कोच और 10 नवंबर से 2 जोड़ी ट्रेनों में अनारक्षित डिब्ब जोड़ने का फैसला किया गया है। ये सभी ट्रेनों लंबी दूरी की ट्रेनें हैं।

Related Articles

Back to top button