टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

27 साल बाद दिसंबर में हुई भारी बारिश, ठंड और कोहरा बढ़ने की संभावना

नई दिल्ली. दिल्ली में शुक्रवार को जमकर बारिश हुई, जो दिसंबर महीने में पिछले 27 सालों में सबसे ज्यादा थी। इस महीने अब तक 42.8 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि इससे पहले 1997 में 71.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इसके बाद मौसम साफ होने की संभावना है। इसके साथ ही ठंड और कोहरा बढ़ सकता है।

एक दिन का रिकॉर्ड
शुक्रवार रात 8.30 बजे तक दिल्ली में 35.2 मिमी बारिश हुई। यह पिछले 16 सालों में दिसंबर महीने में एक दिन में हुई सबसे ज्यादा बारिश थी। इससे पहले 13 दिसंबर 2019 को 33.5 मिमी बारिश हुई थी। बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव भी हो गया।

उड़ानों पर असर
बारिश के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) से उड़ान भरने वाली लगभग 134 फ्लाइट्स में देरी हुई। इनमें से 105 घरेलू उड़ानें और 29 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें देर से चलीं।

प्रदूषण में राहत
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण में कमी आने के कारण GRAP-3 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-3) के तहत लगाई गई कई बंदिशों को हटा लिया गया है। अब GRAP-1 और GRAP-2 के तहत ही बंदिशें लागू रहेंगी। इसके तहत सभी निर्माण कार्य नियमों के तहत किए जा सकेंगे। साथ ही BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल गाड़ियों पर भी रोक हटा दी गई है। इस बारिश के कारण जहां एक ओर ठंड बढ़ेगी, वहीं प्रदूषण में भी थोड़ी राहत मिलेगी।

Related Articles

Back to top button