75 वर्षों बाद वन ग्राम भवानीपुर में विद्युत लाईन आने की आस जगी
विद्युत लाईन सर्वे कार्य के लिये ग्रामीणों ने ऊर्जा मन्त्री के प्रति आभार प्रकट किया
बिछिया बहराइच: कतर्नियाघाट वन्य जीव क्षेत्र के नवसृजित राजस्व ग्राम भवानीपुर में विद्युतीकरण के लिए उत्तरप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा को समाज सेवी जंग हिन्दुस्तानी द्ववारा 11 अप्रेल 23 को भेजे गए ईमेल पर जांच के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम बहराइच तथा उप मंडलीय अभियंता विद्युत वितरण केंद्र मोतीपुर,मंगलवार को गिरजा पुरी पहुंचे और सिंचाई विभाग के डाक बंगले में जंग हिन्दुस्तानी व अन्य ग्रामीणों के साथ ग्राम भवानीपुर में विद्युतीकरण के मुद्दे पर वार्ता हुई।
इसके बाद उन्होंने अवर अभियंता को भवानीपुर जाकर विद्युत लाइन के मानचित्रण का आदेश दिया। आजादी के 75 साल बाद पहली बार भवानीपुर में विद्युतीकरण योजना लागू कराए जाने के प्रयास चल रहे हैं। गांव में विद्युतीकरण कराए जाने को लेकर गांव के लोगों का कहना है कि इस संबंध में कल 19 अप्रैल 2023 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के साथ वार्ता होगी। सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता के उपरांत समाज सेवी जंग हिन्दुस्तानी द्ववारा अधिशासी अभियंता सुरेश कुमार को वन अधिकार कानून 2006 की प्रति भेंट की गई।
भवानीपुर के राम निवास,बनवारी राम लखन,मो0 सगीर,सरोज कुमार गुप्ता,रामजस,फूलमती आदि गांव के निवासियों का कहना है कि प्रदेश के ऊर्जा मन्त्री शर्मा द्ववारा उनके पत्र का संज्ञान लेने से हम ग्रामीणों में एक उम्मीद जगी है कि आने वाले समय में हमारा गांव भी अन्य गांवों की तरह रोशनी से जगमगायेगा और हर घर मे रोशनी होगी।