उत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीय

‘9 घंटे और 90 सवाल’ के बाद माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास पर ED ने कसा शिकंजा, हुए गिरफ्तार

नई दिल्ली/लखनऊ. सुबह की अन्य बड़ी खबर के खबर के अनुसार ED (Enforcement Directorate) ने माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के विधायक बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार जांच एजेंसी ने बीते शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब्बास अंसारी से 9 घंटे पूछताछ की थी, इसके बाद ED ने उन्हें देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों के अनुसार वह एजेंसी के कई सवालों के जवाब ठीक से नहीं दे पाए थे।​​​​​​​

मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार दोपहर 2 बजे से ED अब्बास अंसारी से अपने सवालों पर पूछताछ कर रही थी।​​​​​​​ दरअसल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब्बास से पूछताछ की जा रही थी।​​​​​​​ पूछताछ के बीच ही बीते शुक्रवार रात अचानक ED का दफ्तर छावनी में बदल गया था. तभी से यह कयास थे कि अब्बास के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई अब हो सकती है।​​​​​​​

बताया जा रहा है कि ED ने अब्बास अंसारी से करीब 2 राउंड में पूछताछ की थी। इससे पहले अब्बास से पहले राउंड की पूछताछ बीते 20 मई को हुई थी। ED ने वहीं अब्बास अंसारी के खिलाफ पिछले महीने लुक आउट नोटिस जारी किया था। इधर ने कुछ दिन पहले भी पूछताछ के लिए अब्बास को समन जारी किया था। बता दें कि, अब्बास अंसारी मऊ से विधायक हैं।

वहीं एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस साल बीते 25 अगस्त को अब्बास को भगोड़ा भी घोषित कर दिया था। इसका कारण अब्बास का कोर्ट में नहीं पेश होना था। बता दें कि, माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास के खिलाफ आर्म्स एक्ट और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कई केस दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button