स्पोर्ट्स

लंबे समय बाद साथ दिखे युवराज सिंह और एमएस धोनी, फैन्स बोले- परफेक्ट पिक्चर

नई दिल्ली: युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट के जाने-माने नाम हैं। दोनों ने मिलकर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। दोनों का ही करिश्मा था कि टीम इंडिया ने पहले 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और फिर 2011 में वर्ल्ड कप अपने नाम किया और फैन्स को अनगिनत खुशियां दीं। कभी युवराज और धोनी अच्छे दोस्त हुआ करते थे, लेकिन बाद में टीम की कप्तानी को लेकर उनके रिश्ते में उतार-चढ़ाव भी आए। लेकिन अब कुछ तस्वीरें देखकर लगता है कि दोनों क्रिकेटर अब भी अच्छे दोस्त है। सोशल मीडिया पर दोनों की कई फोटो वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों को सोफे पर बैठकर आपस में बातचीत करते देखा जा सकता है। इस दौरान दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं।

दोनों क्रिकेटरों की मुलाकात का कारण तो अब तक नहीं पता चला है, लेकिन देखकर ऐसा लग रहा कि धोनी-युवराज कमर्शियल शूट में हिस्सा लेने के लिए आए थे। युवराज ने धोनी की कप्तानी में 104 वनडे मैच खेले और 3077 रन बनाए। इसमें उन्होंने 88.21 की स्ट्राइक रेट से छह शतक और 21 फिफ्टी जड़ीं। धोनी की ही कप्तानी में भारत ने 28 साल बाद 2011 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था, जहां युवराज को गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने की वजह से ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया था।

Related Articles

Back to top button