राज्यस्पोर्ट्स

आखिर कैसे बेल्जियम के खिलाफ सेमीफाइनल में हारी भारतीय पुरुष हॉकी टीम

स्पोर्ट्स डेस्क : बेल्जियम के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को 5-2 से हार मिली. इस बार भारत के पास ओलंपिक में हॉकी के सेमीफाइनल मैच में जीत हासिल करके 41 वर्ष बाद इतिहास रचने का अवसर था, इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिससे करोड़ों भारतीय की उम्मीदें चकनाचूर हो गयी.

भारतीय टीम 41 वर्ष बाद ओलंपिक में हॉकी का फाइनल मैच खेलने के नजदीक पहुंच रही थी, बेल्जियम ने टीम इंडिया के इस सपने को पूरा नहीं होने दिया. टोक्यो ओलंपिक में हॉकी के सेमीफाइनल मैच में बेल्जियम ने भारत को 5-2 से मात देकर उसका फाइनल खेलने का सपना चकनाचूर कर दिया.

भारतीय हॉकी टीम की चूक से बेल्जियम को बैक-टू-बैक तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले, जिसका उसने फायदा उठाया और मैच भारत के हाथ से चला गया. बेल्जियम के एलेक्सजेंडर हेंडरिक्स की हैट्रिक ने मैच का रुख बदल दिया. एलेक्सजेंडर हेंडरिक्स ने 19वें, 49वें और 53वें में गोल दागकर बेहतरीन हैट्रिक पूरी की और अपने दम पर बेल्जियम को जीत दिलाई.

ये भी पढ़े : अब कांस्य के लिए खेलेगी भारतीय पुरुष हॉकी टीम, बेल्जियम की 5-2 से जीत

एलेक्सजेंडर हेंडरिक्स की बेहतरीन हैट्रिक के दम पर बेल्जियम ने भारत को हराया. इस मैच में एक टाइम भारत 2-1 से आगे था, इसके बाद वह बुरी तरह पिछड़ता गया. पहले ही क्वार्टर में पिछड़ने के बाद बेल्जियम ने बराबरी के लिए हमला तेज किया. इस क्रम में उसे 19वें मिनट में सफलता हाथ लगी.

एलेक्सजेंडर रॉबी हेंडरिक ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल करके स्कोर 2-2 किया. तीसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ. चौथे क्वार्टर में बेल्जियम ने एकदम से रफ्तार पकड़ी और 49वें मिनट में हासिल पेनाल्टी कार्नर पर हेंडरिक्स ने गोल करके 3-2 की लीड दिलाई. तीसरे क्वार्टर और चौथे क्वार्टर की शुरुआत तक बेल्जियम ने 7 पेनाल्टी कार्नर किये.

आखिरी टाइम भारत की रक्षापंक्ति में सेंध लग गयी थी. बेल्जियम को लगातार पेनाल्टी कार्नर मिल रहे थे. इसी क्रम में उसने 53वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक मिला, जिस पर गोल करके हेंडरिक्स ने अपनी टीम को 4-2 से आगे करते हुए जीत पक्की की. बेल्जियम टीम इसके बाद भी नहीं रुकी और आखिरी मिनट में एक और गोल करते हुए 5-2 की लीड ली.

बेल्जियम के लिए ये गोल डोमिनिक डॉहमैन ने 60वें मिनट में दागा. भारतीय पुरुष हॉकी टीम फाइनल की रेस से बाहर हुई है. उसे सेमीफाइनल में विश्व विजेता बेल्जियम ने 5-2 से मात दी. भारत को कांस्य के लिए कोशिश करनी होगी. भारतीय टीम के पास मेडल जीतने का अवसर है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेगी.

मैच का पहला गोल बेल्जियम की तरफ से दागा गया. ये गोल लोइक फेनी लुपर्ट ने दूसरे मिनट में हासिल पेनाल्टी कार्नर पर दागा. मैच शुरु होने के साथ ही भारत पीछे हो चुका था. भारतीय टीम दबाव में थी, इस दबाव से निकलकर सातवें मिनट में गोल करके हरमनप्रीत सिंह ने मैच में रोमांच ला लिया.

हरमनप्रीत ने ये गोल पेनाल्टी कार्नर पर दागा. स्कोर 1-1 हो चुका था. कप्तान मंदीप सिंह खुद मोर्चा सँभालते हुए नौवें मिनट में एक बेहतरीन फील्ड गोल से भारत को 2-1 से आगे कर दिया.

Related Articles

Back to top button