आखिर क्यों पोस्टपोन हुए सभी ऐज-ग्रुप टूर्नामेंट, जानें वजह
स्पोर्ट्स डेस्क : कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते केस का असर बीसीसीआई के सभी ऐज-ग्रुप टूर्नामेंट पर पड़ा है जिनका आयोजन निलंबित कर दिया गया है. इसमें मई-जून में खेले जाने वाले वीनू मांकड़ अंडर-19 टूर्नामेंट भी है.
अब आईपीएल 2021 के बाद हालात की समीक्षा होगी और फिर घरेलू टूर्नामेंट कराने पर विचार होगा. इस बारे में बीसीसीआई के सचिव जय शाह के अनुसार वीनू मांकड़ ट्रॉफी के दौरान कई राज्यों में बोर्ड की परीक्षाएं होगी.
ऐज-ग्रुप टूर्नामेंट में भाग लेने वाले प्लेयर भी इन परीक्षाओं का हिस्सा होंगे. ऐसे में मौजूदा स्थिति टूर्नामेंट कराने लायक नहीं है. बीसीसीआई सचिव शाह द्वारा राज्य क्रिकेट संघों को लिखी चिठ्ठी के हवाले से एक न्यूज़ एजेंसी ने बोला कि मौजूदा हालात में ऐज-ग्रुप टूर्नामेंट कराने पर प्लेयर्स को एक से दूसरे शहर में यात्रा करने के साथ कड़े आइसोलेशन नियम मानने होगे.
वही बायो सिक्योर बबल में रहना होगा. फिलहाल हमारे लिए प्लेयर्स का स्वास्थ्य और सुरक्षा पहली प्राथमिकता है. मैं भरोसा दिलाता हूं कि आईपीएल 2021 के बाद ऐज-ग्रुप टूर्नामेंट के लिये सही विंडो तलाशी होगी.
आईपीएल का 14वां सीजन 9 अप्रैल से 30 मई तक खेला जाएगा. वैसे कोरोना के बीच इस वर्ष के आगाज में घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली और वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी भी आयोजित हो चुकी है.
इन दोनों टूर्नामेंटों की मेजबानी बायो सिक्योर बबल में हुई थी और चुनिंदा शहरों में ही पूरा टूर्नामेंट खेला गया था. इसके अलावा इंग्लैंड के भारत दौरे से देश में इंटरनेशनल क्रिकेट का आगाज हुआ है.
फिलहाल भारत और इंग्लैंड के बीच फरवरी में चार टेस्ट की सीरीज के बाद 5 टी20 मैच की सीरीज अहमदाबाद में हो रही है. वही भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज 4-1 से जीत ली है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos