स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया के रग्बी और फुटबॉल प्लेयर्स ने टोक्यो से सिडनी लौटने वाली फ्लाइट में जमकर शराब पी और बदसलूकी भी की जिसकी देश के ओलंपिक दल प्रमुख इयान चेस्टरमैन ने निंदा की है. चेस्टरमैन ने बोला कि इन प्लेयर्स ने लौटने पर फ्लाइट में बुरा बर्ताव किया और स्टाफ की बात नहीं मानी.
उन्होंने बोला कि प्लेयर्स ने काफी शराब पी और एक ने टॉयलेट में उल्टी भी की. ये प्लेयर गुरूवार 29 जुलाई की शाम से ही पार्टी कर रहे थे और शुक्रवार को उन्हें सिडनी निकलना था. चेस्टरमैन ने बोला कि जापान एयरलाइन की फ्लाइट में ऑस्ट्रेलिया के 49 प्लेयर थे. उनके पास इसका ब्यौरा नहीं है कि परेशानी किन प्लेयर्स ने खड़ी की.
उन्होंने यकीन जताया कि ऑस्ट्रेलियाई रग्बी और फुटबॉल महासंघ उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. जापान की राजधानी टोक्यो में जारी ओलंपिक में इस बार ऑस्ट्रेलिया की ओर से 472 प्लेयर खेल रहे है. ये ऑस्ट्रेलिया टीम का अभी तक का दूसरा बड़ा दल है. इन खेलों के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कई प्लेयर कोरोना की चपेट में आये हैं और वो इस टाइम आइसोलेशन में है.
ऑस्ट्रेलिया की पूरी एथलेटिक्स टीम भी इस टाइम आइसोलेशन में है. ऑस्ट्रेलिया की टीम टोक्यो ओलंपिक में 33 खेलों में भाग ले रही है. दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस प्लेयर एश्ले बार्टी भी टूर्नामेंट में खेल रही हैं. इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार एलेक्स डि मिनाउर कोरोना पॉजिटिव होने के बाद टोक्यो ओलंपिक से बाहर हुए थे. एलेक्स मिनाउर को सिंगल्स और डबल्स दोनों में ही खेलना था.