स्पोर्ट्स

आखिर क्यों एयरलिफ्ट हुए ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर, जानें पूरा मामला

स्पोर्ट्स डेस्क : एक ओर भारत और ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को वनडे सीरीज के पहले मैच से होगी. इस बीच दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के केसों में चिंताजनक तेजी ने सबकी परेशानी बढ़ा दी है. इससे चिंतित क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपने प्लेयर्स को एडिलेड से न्यू साउथ वेल्स में सुरक्षित जगह पर एयरलिफ्ट किया ताकि आगामी सीरीज पर इसका असर न पड़े. वैसे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज, तीन टी-20 मैचों की सीरीज और चार टेस्ट मैच की सीरीज होगी.

इसी के साथ दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के हालत को देखते हुए दक्षिण ऑस्ट्रेलिया से लगने वाली अपनी सीमाओं को पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड और तस्मानिया प्रांत ने बंद कर दिया है. जानकारी के अनुसार कप्तान टिम पेन और मैथ्यू वेड (तस्मानिया), मार्नस लाबुशाने, जो ब‌र्न्स, माइकल नेसेर और मिशेल स्वेप्सन (क्वींसलैंड), कैमरन ग्रीन (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया) और ट्रेविस हेड और केन रिचर्डसन (दक्षिण ऑस्ट्रेलिया) को तय प्रोग्राम से पहले ही चार्टर्ड प्लेन से सिडनी लाया गया है.

इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने सफेद गेंद, टेस्ट मैच और ऑस्ट्रेलिया-ए के प्लेयर्स को सुरक्षित निकालते हुए एडिलेड से सिडनी पहुंचाया. इस बारे में एक क्रिकेट वेबसाइट की रिपोर्ट है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 24 घंटे में अपने प्लेयर्स, कोचों और फैन्स को एयरलिफ्ट किया है जिससे पुरुष टीम के घरेलू और इंटरनेशनल प्रोग्राम पर असर न पड़े. इसके लिए सीए के अंतरिम प्रमुख एक्जीक्यूटिव निक हॉक्ले ने सभी प्लेयर्स और स्टाफ को यात्रा प्रोग्राम में एकदम से बदलाव के लिए थैंक्स भी कहा.

ये भी पढ़े : एडिलेड में कोरोना केस में बढ़ोतरी, नहीं बदलेगा पहले टेस्ट का वेन्यू

इस सीरीज में 300 मिलियन डॉलर (16 अरब रुपये) दांव पर लगे हैं.इसी को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज के लिए सभी संभावनाओं का आंकलन कर रहा है. सीए के अनुसार हम पूरे हालात को नजदीक से देख रहे हैं और पूरी उम्मीद है कि हम पूरी तरह कोरोना से बचाव के लिए बने सुरक्षित माहौल में इस सीरीज के आयोजन में सफल होंगे. हम जरूरी योजनाओं को लागू करने की तैयारी कर रहे है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button