आखिर क्यों 6 माह के लिए बाहर हुए भुवनेश्वर कुमार
स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में खत्म हुए आईपीएल में चोटिल हुए भुवनेश्वर कुमार 6 महीने क्रिकेट से दूर रहने वाले है और आईपीएल 2021 में खेलते दिख पाएंगे. बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में ट्रेनिंग कर रहे भुवनेश्वर अगले महीने तक रिहैबिलिटेशन पूरा करेगे. एक सूत्र के अनुसार अब वो आईपीएल तक फिट हो पाएंगे क्योंकि वो छह महीने तक क्रिकेट से बाहर हैं.
इस बारे में मुंबई इंडियन्स से जुड़े स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपिस्ट हीथ मैथ्यूज ने बोला कि भुवनेश्वर को क्लासिक चोटें लगी हैं. मैथ्यूज ने बोला कि पिछले कुछ सालों से उनकी किस्मत उनका साथ नहीं दे रही हैं और उन्हें काफी चोटें लगी हैं. कभी पीठ में खिंचाव, साइड स्ट्रेन तो हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन. ये सब लोअर बैक एरिया में है, जो कि अक्सर गेंदबाजों के लिये प्रॉब्लम करते है.
मैथ्यूज ने बोला कि, कई बार नई स्ट्रेस में ढलने में शरीर को थोड़ा टाइम लगता है. दुर्भाग्य से, ये कुछ क्षेत्रों में ओवरलोड हो सकता है. बताते चले कि आईपीएल में दो अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार को चोट लगी थी और वो एक गेंद फेंकने के बाद ही मैदान से बाहर हो गये थे.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।