स्पोर्ट्स

आखिर क्यों यूएई में हो सकता है टी-20 विश्वकप, जानें वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : अक्टूबर में इस वर्ष भारत में टी-20 वर्ल्डकप की मेजबानी होनी है. हालांकि, कोरोना के चलते इसकी भारत मेजबानी पर संकट आ सकता है.

दरअसल, भारत में कोरोना की दूसरी वेव के चलते हालत अच्छी नहीं है. पिछले कुछ दिनों से भारत में रोज करीब 3,00,000 नये कोरोना मामले निकल रहे है.

भारत में इन दिनों आईपीएल की मेजबानी जारी है और साल के आखिरी में भारत में ही टी-20 विश्वकप होना है लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) भारत से टी20 विश्वकप का आयोजन वापस ले सकता है.

डेलीमेल की खबर के अनुसार टी-20 विश्वकप के आयोजन में अभी छह महीने का टाइम है लेकिन भारत की मौजूदा हालत को देखते हुए माना जा रहा है कि युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में टी20 विश्वकप का आयोजन हो सकता है.

खबरों की माने तो आईसीसी ने यूएई को स्टैंडबाय वेन्यू के तौर पर रखा है. पिछले वर्ष कोरोना की वजह से आईपीएल टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में हुआ था.

टी20 विश्वकप पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होना था, लेकिन कोरोना की वजह से इसको पोस्टपोन करना पड़ा था. टी20 विश्वकप के लिये भारत ने 9 वेन्यू चुने हैं जिसमे फाइनल मैच के लिए अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम तय हुआ है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button