आखिर क्यों रद्द हो सकता है महिला टी20 चैलेंज, जानें वजह
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में कोरोना की सेकंड वेव हालत ख़राब हो गये है और मामलों में बढ़ोतरी की वजह से कई देशों द्वारा लगाए गये यात्रा प्रतिबंधों के मद्देनजर तीन टीमों का महिला टी20 चैलेंज हो पाना मुश्किल है जो आईपीएल के दौरान खेला जाना था.
बहरहाल भारत में कोरोना की वजह से आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के क्रिकेटर यहां नहीं आ सकेंगे जबकि बीसीसीआई भारतीय महिला क्रिकेटरों के लिए शिविर लगाने की सोच रही थी.
बीसीसीआई के एक शीर्ष सूत्र ने बोला कि, भारतीय प्लेयर्स के आइसोलेशन का मसला नहीं है लेकिन इस टाइम कोई विदेशी प्लेयर भारत नहीं आना चाहता. हम बाद में हालात सुधरने पर इसकी मेजबानी कर सकते है.
एक अन्य सूत्र ने बोला कि, महिला टी20 चैलेंज दिल्ली में खेला जाना था लेकिन अभी सब दिल्ली जाने से डर रहे हैं और उन्हें गलत भी नहीं बोला जा सकता.
वैसे पिछले वर्ष आईपीएल यूएई में हुआ था लेकिन उस टाइम आस्ट्रेलिया की किसी महिला क्रिकेटर ने महिला टी20 चैलेंज नहीं खेला था क्योंकि वो बिग बैश लीग के दौरान हुई थी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos