स्पोर्ट्स

आखिर ओलंपिक से पहले क्यों बढ़ाया गया आपातकाल, जानें वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : जुलाई में टोक्यो ओलंपिक का आयोजन होना है लेकिन इससे पहले कोरोना के गंभीर होते हालात के चलते जापान के छह प्रांतो में लागू आपातकाल नौ प्रांतो तक बढ़ा दिया गया है.

ये जानकारी देते हुए जापान के पीएम योशिहिदे सुगा ने टूर्नामेंट के आगाज से लगभग दो महीने पहले इस फैसले के बाद ओलंपिक के आयोजन पर प्रतिबद्धता दोहराई.

वैसे टोक्यो सहित छह प्रांतों में लागू आपातकाल के दायरे में अब उत्तरी द्वीप होक्कैदो, हिरोशिमा और ओकायामा भी हो गए है. जापान में ये आपातकाल फिलहाल 31 मई तक रहेगा. वैसे होक्कैदो में ओलंपिक मैराथन टूर्नामेंट होना है.

इस बीच योशिहिदे ने कोरोना की वजह से स्थिति खराब होने के बाद भी खेलों को सुरक्षित तरीके से कराने की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने ये भी बोला कि हम कड़े कदम भी उठा सकते है और जापान के लोगों की रक्षा के लिए विदेशी भागीदारों के आने जाने का कड़ाई से पालन होगा और नियम तोड़ने पर पत्रकार भी बाहर होंगे.

सुगा के अनुसार हमारी प्राथमिकता संक्रमणों को और ज्यादा फैलने से रोकना और लोगों की जिंदगी बचाना है. वैसे जापान में गुरुवार को कोरोना के लगभग 6800 नए केस मिले और अब कुल 6,65,547 केस हो गए है जबकि 11,255 लोगों की मौत हो चुकी है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button