स्पोर्ट्स

आखिर टी नटराजन सहित ये तीन गेंदबाज क्यों रुके है ऑस्ट्रेलिया में

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य सीरीज में अब बारी है टेस्ट सीरीज की, जिसका पहला मैच पहला टेस्ट 17 दिसंबर से शुरू होगा. वैसे वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से और टी20 सीरीज भारत ने 2-1 से जीती थी और दोनों ही टीमों की निगाह अब टेस्ट सीरीज पर है. वैसे टीम इंडिया के ऐसे प्लेयर्स जो टेस्ट टीम में नहीं है वो टी20 सीरीज के बाद भारत लौट रहे है लेकिन बीसीसीआई ने गेंदबाज टी नटराजन सहित कई अन्य को ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने को कहा है.

इस बारे में एक अखबार की रिपोर्ट है कि शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर अभी ऑस्ट्रेलिया में ही टेस्ट सीरीज में बैकअप के तौर पर होगे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी नटराजन ने अपने गेंदबाजी की छाप छोड़ी है तो शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर ने भी कमाल दिखाया है. बीसीसीआई के इस फैसले की वजह ये है कि ऑस्ट्रेलिया के कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार भारत से जाने वाले प्लेयर 14 दिन का क्वारंटीन पूरा करने के बाद ही खेल सकेगा.

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार टेस्ट मैच होंगे और ऐसे में किसी के चोटिल होने से तुरंत इसका विकल्प नहीं मिलेगा. बताते चले कि 17 दिसंबर से होने वाले एडिलेड टेस्ट के बाद विराट कोहली भारत वापस आ जायेंगे और चोट की वजह से ईशांत शर्मा इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे और चोट से ठीक हुए रोहित शर्मा अंतिम दो टेस्ट में टीम का हिस्सा बन सकेंगे.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button