स्पोर्ट्स

आखिर क्यों आईसीसी सीईओ मनु साहनी दे सकते है इस्तीफा, जानें वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मनु साहनी को छुट्टी पर भेजा गया है और वो कार्यकाल से पहले इस्तीफा दे सकते हैं. साहनी को आईसीसी विश्व कप के बाद डेव रिचर्ड्सन की जगह 2022 तक सीईओ नियुक्त किया था. नीतियों के बारे में अलग-अलग फैसलों को लेकर कुछ प्रभावी क्रिकेट बोर्ड के साथ उनके रिश्ते अच्छे नहीं हैं. कथित रूप से साथी कर्मचारियों के साथ कठोर बर्ताव की वजह से वो समीक्षा के दायरे में आये हैं.

आईसीसी बोर्ड के करीबी एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बोला कि, उनके कठोर बर्ताव को लेकर आईसीसी के कई कर्मचारियों ने सबूत दिये है, जो कर्मचारियों के मनोबल के लिये अच्छा नहीं है. साहनी पिछले कुछ टाइम से ऑफिस नहीं जा रहे हैं और मंगलवार को 56 वर्षीय इस अधिकारी को छुट्टी पर जाने को बोला गया.

सूत्र ने बोला कि, निदेशक मंडल समझौते का फार्मूला ढूंढने की कोशिश हो रही है, जहां साहनी इस्तीफा देकर गरिमा के साथ अपना पद छोड़ दें. पिछले वर्ष नए चेयरमैन की चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही साहनी दबाव में थे.

वैसे पिछले वर्ष नवंबर में ग्रेग बार्क्ले चेयरमैन नियुक्त हुए थे और आरोप हैं कि साहनी की दबदबा बनाकर काम करने की शैली रिचर्ड्सन की काम करने की शैली से अलग है. साथ ही पिछले वर्ष चुनाव के दौरान उनके अंतरिम चेयरमैन इमरान ख्वाजा का समर्थन करने से भी कुछ क्रिकेट बोर्ड नाखुश नजर आ रहे हैं.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बोला कि, पिछले कुछ वर्षों में वो क्रिकेट बोर्ड का पसंदीदा नहीं रहे है. सबसे पहले तो काफी लोगों को शशांक मनोहर की जगह लेने के लिये न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्क्ले और सिंगापुर के इमरान ख्वाजा की दावेदारी के दौरान उनकी अप्रत्यक्ष संलिप्तता पसंद नहीं आयी.

दूसरी वजह ये है कि कुछ बड़े बोर्ड इसलिए निराश हैं, क्योंकि उन्होंने आईसीसी के हाल के फैसले का समर्थन किया है, जिसमें बोर्ड को अगली साइकिल के दौरान आईसीसी टूर्नामेंट्स के आयोजन के लिये बोली लगाने और फीस का भुगतान करने को बोला गया है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button