आखिर क्यों ट्रोलिंग का शिकार हुए इरफान पठान, जानें वजह
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना काल में खेलों का आयोजन बायो सिक्योर बबल में हो रहा है. इसी बीच 26 नवंबर को लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) की शुरुआत हुई और पहले मुकाबले में कोलंबो किंग्स ने कैंडी टस्कर्स को सुपर ओवर में मात दी. कैंडी टस्कर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 219 रन बनाये. जवाब में कोलंबो ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 219 रन बनाये और मुकाबला टाई हो गया.
इस मैच में कैंडी टस्कर्स से खेले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान हेमस्ट्रिंग की प्रॉब्लम से दो ओवर नहीं डाल सके. जिसके बाद ट्विटर पर इरफान पठान की जनकर ट्रोलिंग कर दी. इरफान पठान ने इस मुकाबले में 1.5 ओवर मे बिना एक भी विकेट दिये 25 रन दिए. दूसरे ओवर मे इरफान पठान हेमस्ट्रिंग की दिक्कत में अपने ओवर की अंतिम गेंद नहीं डाल सके.
इस मुकाबले में कैंडी टस्कर्स से कप्तान कुशल परेरा ने 52 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली. वही रहमान उल्लाह गुरबाज ने भी 22 गेंदों में 53 रन बनये. दूसरी ओर कोलंबो से दिनेश चांडीमल ने 46 गेंदों में 80 रन और ही उडाना ने आखिरी के ओवरों में 12 गेंदों में चार छक्कों से 34 रन बनाये थे. वैसे आईपीएल के दौरान इरफान पठान ने धोनी की फिटनेस पर सवाल उठाया था.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।