स्पोर्ट्स

आखिर क्यों गुस्से में दिखे राहुल द्रविड़, जानें पूरा मामला

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ जो क्रिकेट में अपने शांत स्वभाव के लिये जाने जाते है. इन दिनों वो ऐड के चलते चर्चा में आ गये है. इस ऐड में राहुल द्रविड़ गुस्से में दिखाई दे रहे थे इस अवतार में फैन्स ने उन्हें कभी नहीं देखा था.

इस ऐड की लोकप्रियता देखने के बाद कंपनी ने इस वीडियो का शूट करते हुए राहुल द्रविड़ का वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में साफ देखा जा रहा था कि द्रविड़ के ये करना काफी कठिन था. स्क्रीन पर गुस्सा दिखाने के लिये उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी और उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण को भी अपने साथ के लिये बुलाया.

Rahul Dravid getting angry for 46 seconds | CRED

वायरल ऐड में राहुल द्रविड़ ड़क पर बैट से लोगों की गाड़ियां तोड़ते दिख रहे हैं और अंत में अपनी गाड़ी से निकलकर हाथ में बल्ला लेते हुए चिल्लाते हैं कि इंदिरानगर का गुंडा हूं मैं.

राहुल के इस वीडियो के बाद ट्विटर पर राहुल द्रविड़, इंदिरानगर और इंदिरानगर का गुंडा हूं मैं ट्रेंड हो रहा था. एक और वीडियो साझा किया गया जिसमें इस ऐड की शूटिंग के दौरान पल फैन्स को दिखाया गया. द्रविड़ को इस एड की शूटिंग में काफी मुश्किल हुई थी. उन्हें हर बार गुस्सा दिखाने के लिये काफी टेक लेने पड़े थे.

Great for the good | ft. Rahul Dravid | CRED

दूसरे की गाड़ी तोड़ते हुए उन्हें काफी हंसी आ रही थी. वो वीडियो में बोलते हैं, मेरे अंदर के जानवर को मत जगा’. वीडियो के अंत में वो फ़ोन करके बोलते है कि वीवीएस लक्ष्मण लड़कों को लेकर यहां आ जाओ. वो ठीक उसी अंदाज में कह रहे थे जैसे लड़ाई के दौरान कोई गुंडा बोलता है. द्रविड़ के साथ-साथ लक्ष्मण का अंदाज भी हमेशा से शांत ही रहा है.

https://twitter.com/imVkohli/status/1380451732690411521

वही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ के इस ऐड को साझा करते हुए अपने ट्विटर पर लिखा कि, राहुल भाई का ये अंदाज कभी नहीं देखा. साथ ही कोहली ने हंसते हुए इमोजी साझा किया है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button