स्पोर्ट्स

आखिर क्यों इन चार पाक क्रिकेटर्स की फीस बढ़ी, जानें पूरा मामला

स्पोर्ट्स डेस्क : भले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने वरिष्ठ क्रिकेटर्स-शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया लेकिन इसकी भरपाई करते हुए इनकी मैच फीस बढ़ा दी है. जानकारी के अनुसार एक सूत्र ने बताया कि इन चारों प्लेयर्स ने बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान से बोला था कि, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलना गलत है और उन्हें वरिष्ठ प्लेयर्स की टॉप केटेगरी वाली मैच फीस भी नहीं दी गयी है.

इसके बाद ये फैसला लिया गया जिसमे इन चारों प्लेयर्स को सुचना मिली कि उनके पास सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट न होने के चलते उन्हें अब ‘ए’ केटेगरी के क्रिकेटर्स को मिलने वाली मैच फीस मिलेगी. इससे पहले उन्हें ‘सी’ श्रेणी के क्रिकेटर्स की मैच फीस मिलती थी.

सूत्र के अनुसार इससे पहले उन्हें सी केटेगरी के प्लेयर्स के लिए वनडे के लिए लगभग 2,02,000 रुपये (पाकिस्तानी) और टी-20 इंटरनेशनल के लिए इससे कम फीस मिलेगी. अब उन्हें ए केटेगरी के प्लेयर्स के बराबर मैच फीस दी जायेगी. इसमें वनडे के लिए 4,60,000 रुपये और टी-20 इंटरनेशनल के लिए 3,30,000 रूपये प्रति मैच फीस है.

इसके साथ ही न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में जगह देने के बाद हाफिज को श्रीलंका प्रीमियर लीग से हटना पड़ा जिससे उन्हें एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था क्योकि बोर्ड ने न्यूजीलैंड दौरे पर देर से टीम से जुड़ने की उनकी अपील नहीं मानी थी. उनका ये अनुरोध ख़ारिज कर दिया गया था कि उन्हें राष्ट्रीय टीम के साथ होने की वजह से विदेशी टी-20 लीग में हिस्सा नहीं लेने पाने के लिए मुआवजा दिया जाए. बोर्ड के अनुसार वह कोई मुआवजा नहीं दे सकते है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button