आखिर क्यों एक मैच नीली जर्सी में खेलेगी विराट की आरसीबी, जानें वजह
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/05/virat-e1619986305638.jpg)
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/05/virat.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच देश में आईपीएल भी खेला जा रहा है. वही कोरोना के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स जैसी टीमों ने आर्थिक मदद की है.
वही हर वर्ष एक मैच में ग्रीन जर्सी में खेलने वाली ये टीम इस बार नीले रंग की जर्सी में खेलेगी. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने बोला कि इस सत्र में उनकी टीम एक मैच में नीले रंग की जर्सी पहनकर मैच खेलेगी. इसका उद्देश्य कोरोना से लड़ रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स को समर्थन देना है.
नीले जर्सी को पहनकर आरसीबी की टीम पीपीई किट पहनने वाले कोविड फ्रंटलाइन वर्कर्स को अपना समर्थन देगी. टीम ने अपनी ओर से इस महामारी के खिलाफ जंग में आर्थिक योगदान देने का भी फैसला लिया है.
टीम के कप्तान कोहली ने बोला कि, इस समय हमारे देश में कोरोना से पैदा हुए हालत बेहद चिंताजनक है. टूर्नामेंट की फेंचाइजी टीम होने के नाते पिछले हफ्ते हमने इस चीज पर बात की. कि किस तरह से हम ग्राउंड लेवल पर इस मुश्किल टाइम में फ्रंटलाइन वर्कर्स की हेल्प कर सकते हैं.
टीम सत्र के एक मैच में जिस नीले जर्सी को पहनकर खेलेगी उसकी नीलामी होगी. टीम ने अपने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. इस जर्सी के उपर टीम के प्लेयर्स के साइन होंगे जिसके नीलामी में सही कीमत में बिकने के लिए दिया जाएगा. जर्सी की नीलामी से जो भी पैसे आएंगे उसे देश में हेल्थकेयर सपॉर्ट के लिए दिया जाएगा.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos