अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका के बाद अब जापान में बर्फीले तूफान का कहर, 17 लोगों की मौत, सैकड़ों लोग गाड़ियों में फंसे

तोक्यो: जापान (Japan) में भारी बर्फबारी (heavy snowfall) के कारण 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 90 से अधिक लोग घायल हो गए। कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति (Power supply) ठप पड़ गई है। आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। दमकल एवं आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार, जापान में पिछले सप्ताह से उत्तरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है, राजमार्गों पर सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं, जिससे सामान आपूर्ति में देरी हो रही है।

एजेंसी के अनुसार, शनिवार तक अलग-अलग घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई है। क्रिसमस (Christmas) सप्ताहांत में अधिक बर्फबारी से सोमवार सुबह तक मृतक संख्या बढ़कर 17 हो गई और घायलों की संख्या 93 है। इनमें से कई लोग छतों पर से बर्फ हटाते समय गिर गए या छतों से गिरने वाले बर्फ के बड़े बड़े ढेलों के नीचे दब गए । बर्फबारी प्रभावित क्षेत्रों में नगरपालिका कार्यालयों ने लोगों से बर्फ हटाने के दौरान सावधानी बरतने और अकेले काम न करने का आग्रह किया है।

वहीं दूसरी ओर अमेरिका में बर्फीले तूफ़ान का कहर जारी है। अब तक मिल रही खबर के अनुसार करीब 40 लोगों की मौत हो चुकी है। लाखों लोग घरों में फंसे हैं। करीब साढ़े 7 करोड़ घरों की बिजली कट गई है। पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी जारी है। बचाव दल पूरी तरह से काम नहीं कर पा रहा है। अब जापान में भीहालात खराब हैं।

Related Articles

Back to top button