आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद बहन सुहाना खान ने उठाया बड़ा कदम, ट्रोलिंग से बचने का निकाला तरीका?
मुंबई: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों ड्रग्स मामले में जेल में हैं. हाल ही में आर्यन खान को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद स्टार किड को 7 अक्टूबर तक के लिए एनसीबी की रिमांड पर भेजा गया. आर्यन को मुंबई से गोवा के एक क्रूज शिप में ड्रग पार्टी में शामिल होने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. अब आर्यन के जेल जाने के बाद बहन सुहाना खान ने एक बड़ा कदम उठाया है. आपको बता दें कि सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, लेकिन वह भी आर्यन की तरह ही बॉलीवुड से अभी दूर हैं. ऐसे में सुहाना ने भाई के जेल जाने के बाद ट्रोलिंग से बचने का तरीका निकाला है.
सुहाना खान ने उठाया कदम
आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. यूजर्स शाहरुख खान को भी खूब आड़े हाथों ले रहे हैं. यही कारण है कि आर्यन की बहन सुहाना खान ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने इंस्टाग्राम में कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया है. अभी तक सुहाना का कमेंट सेक्शन खुला था लेकिन आर्यन की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने इसको बंद किया है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि सुहाना खान ने नेगेटिविटी और ट्रोलिंग से दूर रहने के लिए ऐसा किया है. सुहाना को भी सोशल मीडिया पर आड़े हाथों लिया जा रहा है. ऐसे में हेटर्स से बचने के लिए ही सुहाना ने ये बड़ा कदम उठाया है ताकि कोई भी उनपर कोई भी निगेटिव प्रतिक्रिया ना दे पाए. सुहाना के इस कदम की उनके कई चाहने वाले खूब तारीफ भी कर रहे हैं. सुहाना फिलहाल विदेश में रह कर अपनी पढ़ाई को पूरा कर रही हैं.
7 अक्टूबर तक जेल में रहेंगे आर्यन
आपको बता दें कि एनसीबी की ओर से आर्यन खान को दो बार कोर्ट के सामने पेश किया जा चुका है, ऐसे में अब कोर्ट ने एक्टर के बेटे को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में रखने को कहा है. आर्यन के जेल जाने के बाद से अभी तक किंग खान की फैमिली की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.