अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री बनने के बाद बोले ऋषि सुनक, मैं ब्रिटेन की जनता के लिए ईमानदारी और विनम्रता से दिन-रात काम करूंगा

लंदन. ब्रिटेन (Britain) की कंजरवेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक (Rishi Sunak) यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के नए प्रधानमंत्री बने। उनके नाम की आधिकारिक घोषणा हो गई है। वह 28 अक्टूबर को शपथ ग्रहण करेंगे। जबकि, 29 को मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है। इस बीच सुनक ने कहा, यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है। मैं ब्रिटेन की जनता के लिए दिन-रात काम करूंगा।

बता दें कि, हाल ही में लीज़ ट्रस ने ब्रिटेन के पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। वह मात्र 45 दिनों तक ही इस पद पर रही। सुनक ने पूर्व प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। ब्रिटेन के मनोनीत पीएम ऋषि सुनक ने कहा, “मैं लिज़ ट्रस को देश के लिए उनके द्वारा दी गई सेवा के लिए धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कई बदलाव के बीच अपनी सेवा गरिमा के साथ की। अपने संसदीय सहयोगियों का समर्थन और कंजरवेटिव और यूनियनिस्ट पार्टी के नेता के रूप में चुने जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”

सुनक ने कहा, “यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है कि मैं जिस पार्टी से प्यार करता हूं उसकी सेवा करने और देश की सेवा करने का मौका मुझे मिला है।” उन्होंने कहा, “मैं संकल्प लेता हूं कि मैं ईमानदारी और विनम्रता के साथ आपकी सेवा करूंगा। मैं ब्रिटेन की जनता के लिए दिन-रात काम करूंगा।”

ऋषि सुनक ने कहा, “ब्रिटेन एक विशाल देश है लेकिन हम एक गहन आर्थिक चुनौती का सामना कर रहे हैं। हमें अब स्थिरता और एकता की आवश्यकता है। मैं अपनी पार्टी और देश को एक साथ लाना अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाऊंगा। यही एकमात्र तरीका है जिससे हम चुनौतियों से जीत सकते हैं और अपने आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।”

Related Articles

Back to top button