सीजफायर के बाद कश्मीर को लेकर ट्रंप ने कर दिया एक और बड़ा दावा, जानें क्या बोल गए

नई दिल्ली: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम को लेकर रविवार सुबह अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। ट्रंप ने चार दिनों की दुश्मनी के बाद युद्धविराम पर सहमत होने के लिए दोनों देशों के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह आक्रामकता जारी रहती तो लाखों लोगों की जान जा सकती थी। ट्रंप ने शांति स्थापित होने के बाद अब दोनों देशों के साथ व्यापार बढ़ाने और कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए मिलकर काम करने की इच्छा जताई है।
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार शाम को ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में घोषणा की थी कि अमरीका की मध्यस्थता के बाद दोनों देश आपस में संघर्ष विराम करने के लिए तैयार हुए हैं। हालांकि, इस मामले पर भारत ने स्पष्ट किया था कि पाकिस्तान के साथ सीधी बातचीत के जरिए संघर्ष विराम पर सहमति बनी है, जबकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अमरीका की मध्यस्थता का दावा किया था।
रविवार की सुबह ट्रंप ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर इस मामले पर बयान दिया। उन्होंने लिखा, “मुझे भारत और पाकिस्तान के मजबूत और अडिग नेतृत्व पर बहुत गर्व है, क्योंकि उनके पास यह जानने और समझने की शक्ति और बुद्धि है कि वर्तमान आक्रामकता को रोकने का वक्त आ गया है। अगर यह संघर्ष चलता रहता तो यह कई लोगों की मौत और विनाश का कारण बन सकता था। इसकी वजह से लाखों अच्छे और निर्दोष लोग मारे जा सकते थे। मुझे गर्व है कि अमरीका आपको इस ऐतिहासिक और वीरतापूर्ण निर्णय तक पहुंचने में मदद कर पाया। मैं इन दोनों महान देशों के व्यापार में काफी वृद्धि करने जा रहा हूं।”
कश्मीर के मुद्दे पर दोनों देशों के नेताओं को संबोधित करते हुए ट्रंप ने आगे लिखा, “मैं आप दोनों के साथ मिलकर कश्मीर के मुद्दे पर भी बात करने के लिए तैयार हूं। हम मिलकर यह देख सकते हैं कि क्या ‘हजार साल’ बाद भी कश्मीर के संबंध में कोई समाधान निकाला जा सकता है। भगवान, भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व को अच्छी तरह से काम करने के लिए आशीर्वाद दें।”