पंजाब

पंजाबियों को गणतंत्र दिवस का तोहफा, चना दाल के बाद अब सस्ते दाम पर मिलेगा…

जालंधर : गणतंत्र दिवस को लेकर भारत सरकार लोगों को खुशखबरी दी है। मिली खबर के अनुसार भारत सरकार सस्ती ‘भारत चना दाल’ के बाद अब आटा-चावल भी उपलब्ध कराने जा रही है। 26 जनवरी से भारत आटे की सप्लाई शुरू हो जाएगी, जबकि अगले हफ्ते चावल की भी सप्लाई शुरू हो जाएगी। इसके अलावा जो भी व्यक्ति यूपीआई के जरिए भुगतान करेगा, उसका लकी ड्रा भी निकाला जाएगा।

भारत सरकार की एनसीसीएफ (नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) की चंडीगढ़ शाखा के प्रबंधक दीपक ने बताया कि 60 रुपए किलो चने की दाल का लाखों लोगों ने फायदा उठाया, अब 26 जनवरी से 27.50 रुपए प्रति किलो आटा और अगले सप्ताह से 29 रुपए प्रति किलो चावल लोगों तक पहुंचाया जाएगा। 26 जनवरी से मकसूदां सब्जी मंडी में फ्रूट मंडी स्थित दुकान नंबर 78 से आटा मिलेगा। एक आधार कार्ड पर 10 किलो की पैकिंग पर 275 रुपए चुकाने होंगे। 26 से 31 जनवरी तक कोई भी खरीदार यू.पी.आई. के जरिए भुगतान करेगा, उसे लकी ड्रा कूपन भी दिए जाएंगे और लकी ड्रा 31 जनवरी को आयोजित किया जाएगा, जिसमें पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

इसके अलावा रामा मंडी, कांशी नगर, बस्ती गुजां, शिव नगर सोढल रोड पर बिक्री केंद्र बनाए गए हैं। 48 जगहों पर मोबाइल वैन के जरिए भी आटा और चावल लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा, जिसमें फोकल प्वाइंट, लम्मा पिंड चौक, किशनपुरा, भगत सिंह कॉलोनी, बशीरपुरा, गुरु नानकपुरा, मीठापुर, क्वेरो मॉल, अलीपुर, रेलवे स्टेशन, मोहल्ला गोबिंदगढ़, प्रताप बाग, काजी मंडी, प्रीत नगर, गांधी कैंप, राम नगर, बीएसएफ कॉलोनी, कबीर नगर, गोपाल नगर, लाडोवाली रोड, दीप नगर, दशहरा ग्राउंड, संसारपुर, नागरा, बाबू लाभ सिंह नगर, राज नगर, गदईपुर, पीपीआर मॉल एरिया, सुदामा विहार, गुरु रविदास चौक, नकोदर रोड, बस स्टैंड, अवतार नगर, खांबरा, लांबड़ा, सोडाल रोड, प्रीत नगर, अमन नगर, दोआबा चौक, रेरू गांव, सलेमपुर, बस्ती शेख, मॉडल हाउस, दिलबाग नगर, मिट्ठू बस्ती, जेपी नगर और वरयाणा इलाके शामिल हैं। यह सुविधा सिर्फ जालंधर में ही नहीं, बल्कि होशियारपुर, फगवाड़ा, करतारपुर, कपूरथला, नकोदर, शाहकोट और मलसियां ​​में भी उपलब्ध होगी।

Related Articles

Back to top button