मध्य प्रदेशराज्य

मुख्यमंत्री चौहान के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी भी हुए कोरोना संक्रमित

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं, लेकिन दो दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) इस महामारी की चपेट में आ गए थे। उनके बाद अब स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी (Health Minister Dr. Prabhuram Choudhary) भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने स्वयं ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है।

स्वास्थ्य मंत्री डा. चौधरी को गुरुवार देर शाम ट्वीट के माध्यम से कहा है कि अस्वस्थता महसूस होने पर मैंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया, जिसमें मैं, कोविड पॉजिटिव आया हूं। कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मैंने स्वयं को आइसोलेट किया है। मुझे कोविड 19 के सामान्य लक्षण हैं।

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दो दिन पहले अपनी कोविड टेस्ट कराया था, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए थे। फिलहाल चिकित्सकों की देखरेख में वे आइसोलेट हैं और अपने निवास से ही वर्चुअल माध्यम से सरकारी कामकाज निपटा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button