उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़लखनऊ

CM योगी की PM मोदी से मुलाकात के बाद गरमाई सियासत, कैबिनेट विस्तार पर चर्चा तेज; जानें कौन बनेगा मंत्री

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में अगले साल लोकसभा चुनाव 2024 होने वाले है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी जोरों शोरों से तैयारियां कर रही है। भाजपा चुनाव में सभी 80 की 80 सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है। चुनाव की तैयारियों के बीच अब योगी कैबिनेट विस्तार को लेकर भी अब चर्चा तेज हो गई है। दरअसल, कल यानी गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दिल्ली दौरे पर थे। वहां पर सीएम ने पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की है। इस बैठक के बाद योगी कैबिनेट के विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई।

दरअसल, राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा लंबे समय से चल रही है। इसके अलावा यूपी के नए प्रभारी के नाम पर मंथन भी जारी है। ओपी राजभर और दारा सिंह चौहान को मंत्री बनाए जाने की चर्चा हो रही थी। लेकिन अभी तक किसी को भी मंत्री का पद नहीं मिला। इसी बीच सीएम योगी ने पीएम मोदी से मुलाकात की। सीएम की पीएम से मुलाकात को उनके कार्यालय ने एक शिष्टाचार मुलाकात बताया है। हालांकि ये मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद में फेरबदल के बारे में पिछले कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस बैठक के दौरान सीएम योगी ने पीएम मोदी के साथ मंत्रिमंडल के चेहरों को लेकर चर्चा की है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, योगी कैबिनेट में 5 से 6 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं। जिनमें से ओपी राजभर, सपा से बीजेपी में आए दारा सिंह चौहान और आकाश सक्सेना का नाम सबसे पहले आ रहा है। चर्चा है कि तीन राज्यों में सरकार गठन के बाद यूपी कैबिनेट विस्तार को अंतिम रूप दिया जा सकता है। वहीं, सरकार ने अब लोकसभा चुनाव 2024 को जीतने के लिए भी तैयारियों तेज कर दी है। इसमें जीत हासिल करने के लिए योगी सरकार कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती।

Related Articles

Back to top button