उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

यूपी में कोरोना के बाद अब डेंगू ने मचाया हाहाकार, मेरठ में आए 26 नए मामले

कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश में डेंगू और वायरल फीवर का कहर फैलता जा रहा है. फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा, एटा, कासगंज और मैनपुरी के बाद अब मेरठ में भी डेंगू ने हाहाकार मचा दिया है. इसके अलावा कानपुर में भी डेंगू के चलते कई लोग बीमार हो गए हैं. फिलहाल मेरठ में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मेरठ में डेंगू के 26 नए मामले सामने आने के बाद प्रशासन के होश उड़ गए हैं.

इसी के साथ मेरठ में डेंगू के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है. मेरठ के सीएमओ अखिलेश मोहन ने बताया कि जिले में डेंगू के 26 नए मामले सामने आए हैं. इन मामलों के साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है. उन्होंने बताया कि 63 मरीजों को जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हम लोगों से साफ-सफाई रखने की अपील कर रहे हैं. प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि फिरोजाबाद जिले में वायरल बुखार और डेंगू से अब तक 62 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉक्टर ए के सिंह ने बताया कि जनपद में कई टीमें वायरल एवं डेंगू को नियंत्रित करने में जुटी हैं. उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में संचारी रोग विशेषज्ञ एवं निदेशक डॉक्टर जी एस वाजपेई के नेतृत्व में चिकित्सकीय टीम लगातार प्रभावित क्षेत्रों में घूम रही है. जिससे लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरुक किया जा सके और डेंगू को फैलने से रोका जा सके.

मंगलवार को ही प्रदेश में डेंगू के 218 नए मरीज मिले हैं. इसमें 13 मरीज राजधानी लखनऊ में ही मिले हैं. घर-घर चल रहे सर्वे में गंभीर मरीजों को अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. सर्वे के मुताबिक इनमें स्क्रबटाइफस, लेप्टोस्पाइरोसिस डेंगू-मलेरिया की पुष्टि हो रही है. प्रदेश में अब कुल 2941 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. जिन घरों के आसपास या कूलर में डेंगू के मच्छर पनपते हुए नजर आ रहे हैं, उन्हें भी स्वास्थ्य विभाग नोटिस जारी कर रहा है.

Related Articles

Back to top button