ज्योतिष : दीपावली का त्योहार नजदीक है। इसके अलावा कई ज्योतिषीय संयोग ऐसे बन रहे हैं जो जातक की किस्मत बदल सकते हैं। इन्हीं में से एक है गुरु और शनि का संयोग। दीपावली के बाद 20 नवम्बर को गुरु और शनि का शुभ संयोग बन रहा है। शनि पहले से ही मकर राशि में विराजमान हैं और 20 नवम्बर को गुरु भी मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं। ज्योतिष के अनुसार गुरु और शनि का योग बेहद अहम माना जाता है।
उम्रकैद की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम को गुपचुप तरीके से मिला पैरोल
गुरु और शनि का मिलन होना सम संबंध को दर्शाता है। यानी ये दोनों ही ग्रह एक-दूसरे से किसी प्रकार का बैर नहीं रखते। यानी ये किसी प्रकार से एक-दूसरे को नुकसान नहीं पहुंचाते। शनि उल्टा गुरु का सम्मान ही करते हैं। शनि को कर्मों का देवता माना जाता है तो वहीं गुरु आपको अच्छे कर्मों का फल देते हैं और आपके करियर की दशा और दिशा तय करते हैं। 5 अप्रैल तक शनि और गुरु इसी अवस्था में साथ-साथ रहेंगे।
शनि स्त्रोत का पाठ
एक शनिवार से शुरू करके लगातार कम से कम 11 शनिवार तक 108 बार शनि स्त्रोत का पाठ करने से शनि की दशा में भी राहत मिलती है और जातक को अच्छे फलों की प्राप्ति होती है। वहीं शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाने से बहुत राहत मिलती है। माना जाता है कि रविवार को छोड़कर रोजाना 43 दिन तक शनिदेव को सरसों का तेल अर्पित करने से राहत मिलती है। ऐसा करने से शनिदेव सभी प्रकार की गलतियों को क्षमा करते हैं और शीघ्र ही अच्छे फलों का कर्म देते हैं।
शनिवार के दिन काली गाय, काले कुत्ते और फिर काली चिड़ियों को दाना डालना चाहिए। इसके साथ ही मछलियों को भी आटे की गोलियां खिलाने से जातक को शनि की दशा में लाभ प्राप्त होता है और आपके बिगड़े हुए काम फिर से बनने लगते हैं। शनि के दोष दूर करने के लिए हनुमानजी की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है। शनि की ढैय्या या साढ़ेसाती से परेशान चल रहे हैं तो प्रतिदिन हनुमान जी की आराधना करें। मंगलवार और शनिवार के दिन विशेष रूप से सुंदरकांड का पाठ अति लाभदायी होता है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।