टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

दिल्ली में भूकंप के झटकों के बाद पीएम मोदी ने की लोगों से अपील, बोलें- ‘सभी धैर्य बरतें और सतर्क रहें’

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में सोमवार सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी यानी NCS के मुताबिक, दिल्ली-NCR में 5 किलोमीटर की गहराई में हलचल हुई। बता दें, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई है। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि डरे सहमे लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। कई लोग गहरी नींद से जग गए। हालांकि, अब तक इससे किसी तरह के नुकसान या किसी के घायल होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है।

पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट
दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पोस्ट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने की अपील की जाती है। इसके साथ ही संभावित झटकों के प्रति भी सतर्क रहने की जरूरत है। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।’

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बतायाकि भूकंप का केंद्र नई दिल्ली में था और सुबह 5:36 बजे पांच किलोमीटर की गहराई में आया। एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी को बताया कि भूकंप का केंद्र धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था।

भूकंप वैज्ञानिकों के अनुसार, यह हल्का से मध्यम तीव्रता का भूकंप था, लेकिन शहर के घनी आबादी वाले इलाकों में इसे स्पष्ट रूप से महसूस किया गया। सुबह-सुबह जब लोग गहरी नींद में थे, तभी धरती कांपने से कई लोगों की नींद खुल गई और वे घबराकर बाहर निकल आए। वहीं जानकारों का कहना है कि भूकंप के समय लोगों को अफवाहों से बचना चाहिए, सुरक्षा उपायों पर ध्यान देना चाहिए।

Related Articles

Back to top button