हेयर ट्रांसप्लांट के बाद इंजीनियर की मौत, चेहरे पर फैली सूजन, पहचान पाना हुआ मुश्किल

कानपुर: यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां बालों की समस्या का हल ढूंढने पहुंचे एक युवा इंजीनियर की ज़िंदगी ही खत्म हो गई। पनकी पॉवर प्लांट में तैनात सहायक अभियंता विनीत दुबे (37) एक प्राइवेट क्लिनिक में हेयर ट्रांसप्लांट कराने गए थे, लेकिन यह कॉस्मेटिक प्रक्रिया उनकी जान पर बन आई। इंजेक्शन लगते ही उनकी हालत बिगड़ने लगी और आखिरकार इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
13 मार्च को शुरू हुआ हादसा, 14 को हुई मौत
गोरखपुर निवासी विनीत दुबे कानपुर की रावतपुर थाना क्षेत्र स्थित ऑफिसर कॉलोनी में परिवार संग रहते थे। वे 13 मार्च को ‘इंपायर वाराही क्लिनिक’ में डॉक्टर अनुष्का तिवारी के पास हेयर ट्रांसप्लांट कराने पहुंचे थे। आरोप है कि जैसे ही डॉक्टर ने उन्हें इंजेक्शन लगाया, विनीत के चेहरे पर सूजन आ गई और तबीयत अचानक खराब हो गई। हालत बिगड़ने पर पहले उन्हें एक नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रिजेंसी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां 14 मार्च को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
डॉक्टर फरार, क्लिनिक बंद, परिजन भटकते रहे
विनीत की पत्नी जया दुबे का कहना है कि डॉक्टर अनुष्का ने शुरुआत में फोन कर सिर्फ चेहरे पर सूजन की बात कही थी, लेकिन जब हालत गंभीर हुई तो उसने क्लिनिक और मोबाइल दोनों बंद कर दिए और गायब हो गई। परिजन लगातार पुलिस, चौकी, एसीपी और डीसीपी के दफ्तरों के चक्कर काटते रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार 54 दिन बाद, मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज शिकायत और साक्ष्यों के आधार पर रावतपुर थाने में FIR दर्ज की गई।
FIR दर्ज, जांच शुरू
एसीपी अभिषेक पांडेय ने पुष्टि की कि इंजीनियर की पत्नी की तहरीर पर डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही से मौत की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि ऑडियो, वीडियो और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।