अन्तर्राष्ट्रीय

इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में भयंकर ‘बवाल’, 6 की मौत, सेना ने आज बुलाई ‘हाई लेवल बैठक’

नई दिल्ली. जहां एक तरफ बीते मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरा देश जैसे जल उठा है। वहीं कराची से लेकर इस्लामाबाद तक फिलहाल प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर उतरे PTI समर्थकों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के घर में भी आग लगा दी है।

इसके साथ ही सेना के बड़े अधिकारी के घर में तोड़फोड़ कर उसको लूट लिया है। फिलहाल पुरे पाकिस्तान में 144 लागू कर दी गई है। स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। सभी परिक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। मोबाइल इंटरनेट को भी अब संस्पेंड कर दिया गया है। प्रदर्शन में पुलिस के कई अधिकारी भी घायल बताए जा रहे हैं। हाथ में लाठी-डंडा लिए पीटीआई समर्थकों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे गए। अब तक 6 लोगों के मौत की खबर है।

वहीं मामले पर पाकिस्तान डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान को इस्लाबाद में F8 कोर्ट कॉम्प्लेक्स के बजाय न्यू पुलिस गेस्ट हाउस, पुलिस लाइन मुख्यालय में आज पेश किया जाएगा। वहीं, PTI के वकील ने दावा किया है कि इमरान खान के साथ मारपीट की गई है। इधर इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देशभर में मचे बवाल के बीच अब आज शाम सेना के कोर कमांडरों की एक हाई लेवल बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में कुछ बड़े फैसले होने के असार हैं। वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान 4-5 दिनों तक NAB के हिरासत में रह सकते हैं।

इसके साथ ही न्यूज एजेंसी ANI ने भारतीय रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से कहा कि, “हमारी सेना पाकिस्तान के हालात पर पैनी नजर रख रही है। LOC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी अब निगरानी बढ़ा दी गई है।” जानकारी दें कि, बीते मंगलवार को पकिस्तान में पूर्व PM इमरान, हाईकोर्ट में 2 मामलों में जमानत के लिए पहुंचे थे, जहां पाकिस्तान रेंजर्स ने उन्हें अरेस्ट कर लिया था।उन पर अरबों रुपए के घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग का संगीन आरोप है।

Related Articles

Back to top button