उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्यलखनऊ

सपा में शामिल होने के बाद शिवपाल यादव ने पहली बाद मायावती पर दिया बयान, कह दी ये बड़ी बात

लखनऊ. जसवंतनगर से विधायक और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को कार्यकर्ताओं और प्रदेशवासियों को नए साल की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती पर निशाना साधा. अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का विलय सपा में करने के बाद पहली बार शिवपाल यादव ने मायावती को लेकर बोलते हुए कहा कि अब उनकी बातों में कोई आने वाला नहीं है.

शिवपाल सिंह यादव ने कहा, ‘सभी लोग जानते हैं कि मायावती किससे मिली हैं और किसके लिए काम कर रही हैं. प्रदेश की जनता सबकुछ जान चुकी है और अब कोई भी उनकी बातों में नहीं आने वाला है.’

शिवपाल यादव ने कहा, ‘समाजवादियों ने पहले आरक्षण पाने के लिये लड़ाई लड़ी और अब आरक्षण बचाने के लिए लड़ाई लड़नी पड़ेगी. अब संघर्ष सड़कों पर चलेगा.’ उन्‍होंने कहा कि सरकार को आयोग बनाकर समय पर आरक्षण लागू करके समय से चुनाव कराना चाहिए था, लेकिन सरकार पिछड़े वर्ग का आरक्षण खत्म करना चाह रही थी. उन्होंने आरेाप लगाया कि इस सरकार ने पहले पिछड़ों का आरक्षण और फिर दलितों का आरक्षण खत्म करने की साजिश की है.

इसके साथ ही शिवपाल यादव ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी बयान दिया और यात्रा में शामिल होने पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकालकर अच्छा काम किया है. यात्रा में खुद के शामिल होने या ना होने पर फैसला सपा करेगी. पार्टी का जो आदेश होगा उसपर काम किया जाएगा.’

समाजवादी पार्टी में जिम्मेदारी मिलने के सवाल पर भी जवाब दिया और कहा कि जिम्मेदारी से ज्यादा फोकस भारतीय जनता पार्टी को हराने पर है. उन्होंने कहा, ‘2024 के चुनाव के लिए जो जिम्मेदारी मिलेगी उसको निभाएंगे. चुनाव से पहले सबको जोड़ने का प्रयास है, ताकि बीजेपी को हराया जाए.

Related Articles

Back to top button